विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2014

'हंसी तो फंसी' में सचमुच फंसी थी : परिणीति

मुंबई:

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा कहती हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'हंसी तो फंसी' की शूटिंग के दौरान वह अपने किरदार में खो गई थीं। परिणीति ने फिल्म में एक सनकी वैज्ञानिक की भूमिका निभाई है।

परिणीति ने एक बयान में कहा, "हंसी तो फंसी' में तो मैं सचमुच फंस गई थी। मुझे अपने किरदार पर बहुत ज्यादा ध्यान देना पड़ता था। हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्मों में शर्मीली या चुलबुली लड़की का किरदार निभाना ज्यादा आसान है, जिसमें प्रेम कहानी हो और प्रेम भरे गीत हों और सुखद अंत हो।"

विनिल मैथ्यू निर्देशित फिल्म 'हंसी तो फंसी' में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति के सहकलाकार हैं। परिणीति ने फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।

फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद से मैथ्यू परिणीति की तारीफ करते नहीं थक रहे। उन्होंने कहा, "मीता के किरदार के लिए परिणीति मेरी पहली पसंद थीं। सिर्फ वही इस तरह के सनकी और पागलपन भरे किरदार में जान डाल सकती थीं। वह एक मेहनती अभिनेत्री हैं और फिल्म में उन्होंने बेहतरीन काम किया है।"

'हंसी तो फंसी' सात फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परिणीति चोपड़ा, हंसी तो फंसी, Parineeti Chopra, Hansi To Fansi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com