विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2015

आराध्या से बिना रुके बात करने की कला सीखना चाहते है अमिताभ

आराध्या से बिना रुके बात करने की कला सीखना चाहते है अमिताभ
मुंबई: हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी पोती अराध्या बिना रुके लगातार बात करती है और वह साढ़े तीन साल की अपनी पोती से यह कला सीखना चाहते हैं।

अमिताभ ने कहा, ‘इन दिनों अराध्या बिना रुके बात करती है और मैं उससे यह चीज सीखना चाहूंगा। मीडिया को लगता है कि मैं कम बात करता हूं।’ 72 साल के अभिनेता ने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों की वेबसाइट Worldoo.com की शुरूआत के बाद मीडिया से बात करते हुए यह सब कहा।

उन्होंने खुलासा किया कि ‘जब अराध्या डेढ़ साल की थी तब उसने आईपैड पर गेम खेलने शुरू कर दिए..अपने पसंदीदा कॉर्टून ढूंढ़ने शुरू कर दिए।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्‍चन, आराध्‍या, बॉलीवुड, महानायक, Amitabh Bachchan, Aaradhya Bachchan, Bollywood, Megastar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com