विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2017

विनोद खन्ना की हालत में अब सुधार है, अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया

विनोद खन्ना की हालत में अब सुधार है, अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया
विनोद खन्ना की हालत में अब सुधार है (फाइल फोटो)
  • विनोद खन्ना की हालत में अब सुधार आ रहा है
  • अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी जानकारी
  • पिछले हफ्ते से खन्ना अस्पताल में भर्ती हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: गुरदासपुर से पूर्व सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना की हालत में अब सुधार है. ANI की खबर के मुताबिक मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी है कि अभिनेता की हालत में अब बेहतर हो रही है. पिछले हफ्ते उनके बेटे राहुल खन्ना ने जानकारी दी थी कि शरीर में पानी कम होने की वजह से उनके पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाद में उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी भी मीडिया के साथ साझा की थी. वहीं, ट्विटर पर वायरल हो रही खन्ना की एक कथित तस्वीर के साथ उन्हें कैंसर होने की खबर फैल रही थी जिसे अस्पताल या उनके परिवार द्वारा किसी भी तरह से सत्यापित नहीं किया गया है

बताते चलें कि विनोद खन्ना की तबियत को लेकर इस कदर चर्चा रही कि उनके निधन की अफवाहें भी फैल गई. इसक एक उदाहरण मेघालय में देखने को मिला जहां बीजेपी ने स्वच्छ भारत अभियान के एक कार्यक्रम से पहले बॉलीवुड अभिनेता के लिए दो मिनट का मौन भी धारण कर लिया. बाद में राज्य में पार्टी के महासचिव डेविड खरसाती ने एक बयान जारी करते हुए माफी मांगी और कहा कि 'हमने गलती से दो मिनट का मौन रख लिया जिसके लिए हम माफी मांगते हैं. हम खन्ना की लंबी उम्र की कामना करते हैं.' उन्होंने कहा कि 'शुक्रवार को हमारे दो सदस्यों ने टीवी पर ख़बर देखकर हमें सूचित किया कि खन्ना हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने कहा कि क्यूंकि खन्ना हमारी पार्टी से पूर्व सांसद रह चुके हैं, हमें उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए और हमने बिना पुष्टि किए ऐसा किया. हम इसके लिए माफी मांगते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com