नई दिल्ली:
'प्रियमणि' एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं। इनका पूरा नाम प्रिया वासुदेव मणि अय्यर है, जो आज (4 जून) अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। साथ ही प्रियमणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजन भी हैं।
प्रियामणि का जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका पालन पोषण बेंगलूरू में हुआ। सबसे पहली फ़िल्म उनकी तेलुगू सिनेमा की 'एवारे अतागाडू' थी। 2006 की तेलुगू फिल्म 'पेल्लैना कोठालो' उनकी पहली सफल फिल्म थी।
रेप पर कंट्रोवर्शियल ट्वीट के बाद आई थीं सुर्खियों में
इसी साल 28 अप्रैल को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित स्टूडेंट से गैंग रेप के मामले में प्रियमणि ने कंट्रोवर्शियल ट्वीट करते हुए कहा था- 'भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।' प्रियमणि के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी।
प्रियमणि अब तक हिंदी की दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन्होंने वर्ष 2010 में अभिषेक और ऐश्वर्या की फिल्म 'रावण' में काम किया था और 2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में एक आइटम सॉन्ग करती नजर आई थीं।
प्रियामणि का जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका पालन पोषण बेंगलूरू में हुआ। सबसे पहली फ़िल्म उनकी तेलुगू सिनेमा की 'एवारे अतागाडू' थी। 2006 की तेलुगू फिल्म 'पेल्लैना कोठालो' उनकी पहली सफल फिल्म थी।
रेप पर कंट्रोवर्शियल ट्वीट के बाद आई थीं सुर्खियों में
इसी साल 28 अप्रैल को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित स्टूडेंट से गैंग रेप के मामले में प्रियमणि ने कंट्रोवर्शियल ट्वीट करते हुए कहा था- 'भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।' प्रियमणि के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी।
बॉलीवुड में भी किया है काम...Appalled and shocked to read about yet another tragic rape and murder!i don't think India is safe anymore for women#JusticeForJisha
— priyamani (@priyamani6) May 4, 2016
प्रियमणि अब तक हिंदी की दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन्होंने वर्ष 2010 में अभिषेक और ऐश्वर्या की फिल्म 'रावण' में काम किया था और 2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में एक आइटम सॉन्ग करती नजर आई थीं।