विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2016

PICS: विद्या बालन की कज़न हैं प्रियमणि, जानें पिछली बार कब सुर्खियों में थीं यह एक्ट्रेस

PICS: विद्या बालन की कज़न हैं प्रियमणि, जानें पिछली बार कब सुर्खियों में थीं यह एक्ट्रेस
नई दिल्ली: 'प्रियमणि' एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं। इनका पूरा नाम प्रिया वासुदेव मणि अय्यर है, जो आज (4 जून) अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। साथ ही प्रियमणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजन भी हैं।
 

प्रियामणि का जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका पालन पोषण बेंगलूरू में हुआ। सबसे पहली फ़िल्म उनकी तेलुगू सिनेमा की 'एवारे अतागाडू' थी। 2006 की तेलुगू फिल्म 'पेल्लैना कोठालो' उनकी पहली सफल फिल्म थी।
 

रेप पर कंट्रोवर्शियल ट्वीट के बाद आई थीं सुर्खियों में
इसी साल 28 अप्रैल को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित स्टूडेंट से गैंग रेप के मामले में प्रियमणि ने कंट्रोवर्शियल ट्वीट करते हुए कहा था- 'भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।' प्रियमणि के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। बॉलीवुड में भी किया है काम...
प्रियमणि अब तक हिंदी की दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन्होंने वर्ष 2010 में अभिषेक और ऐश्वर्या की फिल्म 'रावण' में काम किया था और 2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में एक आइटम सॉन्ग करती नजर आई थीं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, कज़न, प्रियमणि, एक्ट्रेस, बर्थडे, Vidya Balan, Cousin, Priyamani, Actress, Birthday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com