विज्ञापन
This Article is From May 06, 2017

अपने बढ़े वजन पर विद्या बालन ने मानी 5 सालों में सेहत खराब होने की बात

विद्या ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य समस्याओं ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वह अपने शरीर से खुश हैं.

अपने बढ़े वजन पर विद्या बालन ने मानी 5 सालों में सेहत खराब होने की बात
नई दिल्‍ली: अभिनेत्री विद्या बालन, जो अपनी लुक को लेकर किसी की परवाह नहीं करतीं और जिन्हें अपने वजन को लेकर हमेशा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, का कहना है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से उनकी जिंदगी के पिछले पांच साल बेहद उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. विद्या ने सीएनएन 18 के शो 'वर्चुओसिटी' में कहा, 'पिछले पांच सालों में मैने स्वास्थ्य से जुड़ी काफी समस्याओं का सामना किया है, जो गंभीर नहीं थीं, लेकिन छोटी मोटी थीं. मैं उन्हें लंबे समय से नजरअंदाज कर रही थी और उसके बाद जब मैंने उनके लिए दवाएं लीं तो इसका मेरे स्वास्थ्य पर बुरा असर हुआ.'

विद्या ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य समस्याओं ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वह अपने शरीर से खुश हैं. उन्होंने कहा, 'ये पांच साल मेरे स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उतार-चढ़ाव भरे रहे. मैं 'डर्टी पिक्चर' के दौरान अपने शरीर को उसी रूप में स्वीकारने की बात करती थी, लेकिन उस दौरान मेरा वजन 12 किलो बढ़ गया था जो साफ दिखाई दे रहा था.'

विद्या ने कहा, 'हर व्यक्ति फिल्म और इस बारे में बात कर रहा था कि वजन बढ़ने के बावजूद भी मैं अपने शरीर पर गर्व महसूस कर रही थी. मैं पहले से भी ज्यादा सेक्सी नजर आ रही थी, इसलिए लोगों ने मुझसे वैसे सवाल पूछने शुरू कर दिए जिसके बाद मैंने बताना शुरू किया कि मैं अपने शरीर से संतुष्ट हूं जो कि मैं निश्चित तौर पर हूं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com