विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2013

विद्या ने शादी से पहले पूरी कर ली 'घनचक्कर' : राजकुमार गुप्ता

विद्या ने शादी से पहले पूरी कर ली 'घनचक्कर' : राजकुमार गुप्ता
मुंबई: निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने काम को लेकर विद्या बालन के समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि शादी से पहले ही उन्होंने फिल्म 'घनचक्कर' की शूटिंग पूरी कर ली।

विद्या ने 16 दिसम्बर को यूटीवी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर से शादी कर ली। गुप्ता ने कहा, विद्या बहुत पेशेवर हैं और उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा होता है। शादी से पहले ही उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली।

'घनचक्कर' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विद्या के साथ इमरान हाशमी भी हैं।

फिल्म के दूसरे शेड्यूल के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा, हमने 'घनचक्कर' का पहला शेड्यूल मुम्बई के चेम्बुर में पूरा किया। अब हम जनवरी के मध्य में दूसरा शेड्यूल पूरा करेंगे। दूसरा शेड्यूल मुम्बई के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जाएगा। केवल 20 प्रतिशत शूटिंग बची हुई है।

'घनचक्कर' यूटीवी मोशन पिक्चर्स के साथ गुप्ता की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'आमिर' तथा 'नो वन किल्ड जेसिका' बना चुके हैं। यह फिल्म 21 जून को प्रदर्शित होने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, राजकुमार गुप्ता, घनचक्कर, Vidya Balan, Rajkumar Gupta, Ghanchakkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com