विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

नहीं रहीं शानदार अभिनय की 'दास्तां सुनाने वाली' साधना, 74 बरस में कहा..अलविदा

नहीं रहीं शानदार अभिनय की 'दास्तां सुनाने वाली' साधना, 74 बरस में कहा..अलविदा
साधना (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री साधना का मुंबई में निधन हो गया है। वह 74 साल की थीं और काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। 60 के दशक की मशहूर अदाकारा साधना ने 'मेरा साया', 'राजकुमार', 'मेरे महबूब', 'वो कौन थी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मुंह के कैंसर से पीड़ित साधना पिछले साल भी आईसीयू में भर्ती हुई थी जब उनकी नौ घंटे लंबी सर्जरी चली थी।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
पढ़ें - साधना - कट के पीछे की कहानी
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

साधना को उनके हेयरस्टाइल की वजह से भी खासी लोकप्रियता हासिल हुई और एक दौर में फैशन की दुनिया में 'साधना कट' काफी लोकप्रिय भी रहा। करीना कपूर की मां बबीता की चचेरी बहन साधना के कई गीत काफी सुपरहिट रहे, 'झुमका गिरा रे' और 'मेरे साया साथ होगा' कुछ ऐसे ही गीत हैं। शनिवार को साधना का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साधना, साधना की मौत, Sadhana, Sadhana Death, Sadhana Dies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com