विज्ञापन

करीना कपूर की मौसी की 10 तस्वीरें, कहलाती थीं गुजरे जमाने की सुपरस्टार, 5वीं देख कहेंगे- बेबो-लोलो फेल

kareena kapoor Mausi10 photos : बॉलीवुड की बेबो तो एक फैशन ट्रेंड सेटर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी मौसी 1960 की दशक की ट्रेंड सेटर रही थीं और उनकी हेयर स्टाइल आज भी उनके नाम से मशहूर है.

करीना कपूर की मौसी की 10 तस्वीरें, कहलाती थीं गुजरे जमाने की सुपरस्टार, 5वीं देख कहेंगे- बेबो-लोलो फेल
kareena kapoor aunt 10 photos: करीना कपूर की मौसी की 10 फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कपूर खानदान बहुत बड़ा है, इसके लगभग हर सदस्य इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. इसी तरह से क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की मौसी भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस रही थीं और 1960 के दशक में उनकी हेयर स्टाइल इतनी फेमस हुई थी कि आज भी उनके नाम से इस हेयर स्टाइल को जाना जाता है, आइए हम आपको दिखाते हैं करीना की मौसी की 10 खूबसूरत तस्वीरें. करीना की मौसी का नाम साधना शिवदासानी था, जो उनकी मां बबीता की चचेरी बहन थीं. इस लिहाज से वो करीना की मौसी लगती थी.

साधना शिवदासानी का जन्म 2 सितंबर 1941 को कराची, पाकिस्तान में हुआ. उनका असली नाम अंजलि था, लेकिन उनके पिता ने उनका नाम बदलकर साधना कर दिया, क्योंकि वह एक्ट्रेस साधना बोस के फैन थे.

Kareena Kapoor Khans weight loss secrets. Photo: Instagram/kareenakapoorkhan

1947 में बंटवारे के बाद साधना का परिवार मुंबई में सेटल हो गया, इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और 1955 में श्री 420 से अपने करियर की शुरुआत की.

Latest and Breaking News on NDTV

1960 में आई साधना की फिल्म लव इन शिमला में उन्होंने एक अनोखा हेयर स्टाइल अपनाया, जो बहुत फेमस हुआ और इसे आज भी साधना कट के नाम से जाना जाता हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

साधना ने अपने फिल्मी करियर में परख, हम दोनों, असली नकली, वो कौन थी, वक्त और मेरा साया जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.

Latest and Breaking News on NDTV

एक्टिंग के साथ साधना अपने फैशन और ड्रेस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती थीं. उन्होंने वक्त फिल्म में टाइट चूड़ीदार और शॉर्ट कुर्ते पहनकर नया फैशन ट्रेंड सेट किया, जिसे बाद में कई एक्ट्रेसेस ने फॉलो किया.

Latest and Breaking News on NDTV

रिपोर्ट्स के अनुसार, राज कपूर के साथ साधना के अफेयर के चर्चे मशहूर थे. दोनों ने साथ में फिल्म श्री 420 में काम किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, साधना ने बाद में लव इन शिमला फिल्म के डायरेक्टर राम कृष्ण नैय्यर से शादी की, शादी के वक्त उनकी उम्र केवल 16 साल की थी, जबकि नैय्यर 22 साल के थे.

Latest and Breaking News on NDTV

1995 में साधना के पति नैय्यर की मौत हो गई, दोनों के कोई भी बच्चे नहीं थे, इसलिए साधना बहुत अकेली हो गई और बीमार रहने लगीं.

Latest and Breaking News on NDTV

साधना को थायराइड की बीमारी हो गई, जिसके चलते उनकी आंखों पर असर पड़ा और उन्होंने पब्लिक इवेंट्स में जाना और फिल्मों में काम करना भी बंद कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

अपनी आखिरी दिनों में साधना ने गुमनामी की जिंदगी जीने लगीं, उन्हें कैंसर तक हो गया और 25 दिसंबर 2015 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com