विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2012

मप्र में स्टूडियो बनाना चाहते हैं भगनानी, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मप्र में स्टूडियो बनाना चाहते हैं भगनानी, मुख्यमंत्री से की मुलाकात
भोपाल: बॉलीवुड फिल्म निर्माता वाशु भगनानी मध्यप्रदेश में अत्याधुनिक फिल्म स्टूडियो बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है।

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भगनानी ने मंगलवार को राज्य की राजधानी भोपाल में चौहान से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्म स्टूडियो स्थापित करने के लिए काफी संभावनाएं हैं, क्योंकि कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है।

भगनानी ने फिल्म स्टूडियो निर्माण के लिए चौहान से इंदौर और भोपाल में भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वे ऐसा स्टूडियो बनाना चाहते हैं जहां एक ही समय में कई फिल्मों की शूटिंग की जा सके।

प्रेस विज्ञप्ति में भगनानी के हवाले से कहा गया है कि स्टूडियो बनाने के लिए पहले चरण में 500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है जिससे लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vasu Bhagnani, Film Studio, Madhya Pradesh, CM Shivraj Singh Chauhan, वाशु भगनानी, फिल्म स्टूडियो, मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com