विज्ञापन
This Article is From May 08, 2015

'हाफ गर्लफ्रेंड' में होगी वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी

'हाफ गर्लफ्रेंड' में होगी वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी
फाइल फोटो
मुंबई: खबर है कि मशहूर लेखक चेतन भगत की किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर निर्माता एकता कपूर फ़िल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं,  जिसके लिए एकता ने ज़रूरी राइट्स भी खरीद लिए हैं।

चर्चे ये भी हैं कि इस फ़िल्म में वरुण धवन और कृति की जोड़ी होगी। वरुण धवन और कृति एक और फ़िल्म साथ कर रहे हैं, जिसका नाम है 'दिलवाले'। इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान लीड रोल में हैं और प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। यानी 'दिलवाले' की रिलीज़ से पहले ही वरुण और कृति को दूसरी फ़िल्म भी मिल गई, जो आधारित होगी चेतन भगत की किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर।

सूत्र बताते हैं कि एकता ने 'हाफ गर्लफ्रेंड' के राइट्स खरीदे हैं और वह वरुण धवन के साथ इस फ़िल्म को बनाना चाहती हैं। साथ ही वह वरुण के साथ कृति को फ़िल्म के लिए सही हीरोइन मानती हैं। हालांकि खबर ये भी आई थी कि इस फ़िल्म के लिए अलिया भट्ट से भी संपर्क किया गया था मगर एकता इस फिल्म के लिए वरुण के सामने कृति को ज़्यादा बेहतर समझती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इक़बाल परवेज़, एकता कपूर, वरुण धवन, हाफ गर्लफ्रेंड, Varun Dhawan, Ekta Kapoor, Half Girlfriend
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com