विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

#Valentine's Day : दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का 'क्‍योंकि...' स्‍टाइल का वैलेंटाइन सेलेब्रेशन

#Valentine's Day : दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का 'क्‍योंकि...' स्‍टाइल का वैलेंटाइन सेलेब्रेशन
दिव्‍यांका और अनीता, दोनों ही सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' में नजर आती हैं.
नई दिल्‍ली: टीवी के कई सितारों ने अपने-अपने अंदाज में वैलेंनटाइन्‍स डे मनाया. किसी ने इसे काफी बॉलीवुड स्‍टाइल में सेलेब्रेट किया तो किसी ने इसके सेलेब्रेशन को थोड़ा प्राइवेट रखा. लेकिन सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' के सेट पर मिले दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का वैलेंटाइन्‍स डे मनाने का स्‍टाइफ एकदम सुपरहिट है. विवेक दहिया ने अपने पत्‍नी को पहला वैलेंटाइन्‍स डे 'तुलसी' के स्‍टाइल में विश किया. जी हां, एकता कपूर के सीरियल में मिली यह जोड़ी अपने पहले वैलेंटाइन्‍स डे पर भी एकता कपूर को इंप्रेस करना नहीं भूली और विवेक दहिया ने इसे एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी.' के स्‍टाइल में मनाया.

दरअसल, दिव्‍यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया ने आज एक फनी वीडियो पोस्‍ट किया है. इस वीडियो में सीरियल 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' का टाइटल ट्रैक बज रहा है. इस ट्रैक में तुलसी के किरदार में स्‍मृति ईरानी सभी किरदारों को दर्शकों से मिलवाती हैं. इस वीडियो में विवेक कुछ उसी अंदाज में वीडियो चलाते हैं और फिर चलते हुए एक जिम एरिया में पहुंचते हैं. यहां इस वीडियो में दिव्‍यांका की एक झलक भी दिखाई देती हैं जिसमें वह एक्‍सरसाइज करती हुई दिख रही हैं और  फिर दिव्‍यांका पति को इसे हटाने के लिए मुंह भी बनाती हैं. विवेक ने अपने इस वीडियो में एकता कपूर को भी टैग किया है और लिखा है, 'बालाजी स्‍टाइल में हैप्‍पी वैलेंटाइन्‍स डे.'

बता दें कि दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी पिछले ही साल हुई है और यह दोनों शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन्‍स डे मना रहे हैं.
 
 

Happy Valentines Balaji ishtyle! @ektaravikapoor @sandiipsikcand

A post shared by Vivek Dahiya (@officialvivekdahiya) on


सिर्फ दिव्‍यांका और विवेक ही नहीं, इस‍ी सीरियल की 'शगुन' यानी अनीता हसनंदानी भी  अपने पति के साथ काफी रोमांटिक मूड में दिखाई दीं. अनीता के पति रोहित ने अपनी पत्‍नी को इस दिन बाकी तोहफों के साथ ही एक बल्‍ब भी गिफ्ट किया है, जिसमें उनका मैसेज है कि अनीता के आने से उनकी जिंदगी में नई रोशनी आ गई.
 
 

Happy Valentines Day! @rohitreddygoa Thank you Love you

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on


देखें किस रोमांटिंक अंदाज में रोहित किया अनीता को अपना दिल.
 
 

ValentineReady!

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on


जल्‍द ही फिल्‍म 'इरादा' में नजर आने वाले एक्‍टर शरद केलकर ने अपने इस वैलेंटाइन्‍स डे को अपनी पत्‍नी और अपनी बेटी के साथ सेलेब्रेट किया. शरद ने इस मौके पर सोशल मीडिया में अपनी पत्‍नी और बेटी के साथ का एक पुराना फोटो भी शेयर किया.
 

वहीं दिया मिर्जा और उनके पति ने एक पौधा लगा कर इस प्‍यार भरे दिन के लिए काफी अच्‍छा संदेश दिया. दिया ने इस फोटो के साथ लिखा, ' प्रेम को एक पौधे की तरह रोपिए और उसे हर रोज बढ़ता हुआ देखिए.'
 
 

Plant some love and watch it grow #ValentinesDay2017 @sahil_insta_sangha

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on


 

" i carry your heart with me (i carry it in my heart) i am never without it (anywhere i go you go, my dear; and whatever is done by only me is your doing, my darling) i fear no fate (for you are my fate, my sweet) i want no world (for beautiful you are my world, my true) and it’s you are whatever a moon has always meant and whatever a sun will always sing is you here is the deepest secret nobody knows (here is the root of the root and the bud of the bud and the sky of the sky of a tree called life; which grows higher than soul can hope or mind can hide) and this is the wonder that’s keeping the stars apart i carry your heart (i carry it in my heart) " @sahil_insta_sangha I carry your heart. #MyValentine #Forever #Love

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on


इसके साथ ही दिया ने एक बेहद खूबसूरत कविता भी लिखी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya, Valentines Day, Tv Celebs On Valentine Day, Anita Hassanandani, Diya Mirza, Sharad Kelkar, वैलेंटाइन डे, दिव्‍यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, दिया मिर्जा, शरद केलकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com