
दिव्यांका और अनीता, दोनों ही सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में नजर आती हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विवेक दहिया ने 'क्योंकि...' के स्टाइल में मनाया अपना वैलेंटाइन्स डे
अनीता हसनंदानी के पति ने गिफ्ट में दिया बल्ब
दिया मिर्जा ने वैलेंटाइन्स डे पर पति के साथ लगाया पौधा
दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया ने आज एक फनी वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का टाइटल ट्रैक बज रहा है. इस ट्रैक में तुलसी के किरदार में स्मृति ईरानी सभी किरदारों को दर्शकों से मिलवाती हैं. इस वीडियो में विवेक कुछ उसी अंदाज में वीडियो चलाते हैं और फिर चलते हुए एक जिम एरिया में पहुंचते हैं. यहां इस वीडियो में दिव्यांका की एक झलक भी दिखाई देती हैं जिसमें वह एक्सरसाइज करती हुई दिख रही हैं और फिर दिव्यांका पति को इसे हटाने के लिए मुंह भी बनाती हैं. विवेक ने अपने इस वीडियो में एकता कपूर को भी टैग किया है और लिखा है, 'बालाजी स्टाइल में हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.'
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी पिछले ही साल हुई है और यह दोनों शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन्स डे मना रहे हैं.
सिर्फ दिव्यांका और विवेक ही नहीं, इसी सीरियल की 'शगुन' यानी अनीता हसनंदानी भी अपने पति के साथ काफी रोमांटिक मूड में दिखाई दीं. अनीता के पति रोहित ने अपनी पत्नी को इस दिन बाकी तोहफों के साथ ही एक बल्ब भी गिफ्ट किया है, जिसमें उनका मैसेज है कि अनीता के आने से उनकी जिंदगी में नई रोशनी आ गई.
देखें किस रोमांटिंक अंदाज में रोहित किया अनीता को अपना दिल.
जल्द ही फिल्म 'इरादा' में नजर आने वाले एक्टर शरद केलकर ने अपने इस वैलेंटाइन्स डे को अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ सेलेब्रेट किया. शरद ने इस मौके पर सोशल मीडिया में अपनी पत्नी और बेटी के साथ का एक पुराना फोटो भी शेयर किया.
वहीं दिया मिर्जा और उनके पति ने एक पौधा लगा कर इस प्यार भरे दिन के लिए काफी अच्छा संदेश दिया. दिया ने इस फोटो के साथ लिखा, ' प्रेम को एक पौधे की तरह रोपिए और उसे हर रोज बढ़ता हुआ देखिए.'
इसके साथ ही दिया ने एक बेहद खूबसूरत कविता भी लिखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya, Valentines Day, Tv Celebs On Valentine Day, Anita Hassanandani, Diya Mirza, Sharad Kelkar, वैलेंटाइन डे, दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, दिया मिर्जा, शरद केलकर