नई दिल्ली:
ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' के एक गाने में नजर आने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का कहना है कि उन्होंने यह गाना इसलिए किया क्योंकि वह ऋतिक रोशन को न नहीं कह सकतीं. उर्वशी इस फिल्म में पुराने गाने 'सारा जमाना' के रीमिक्स गाने में नजर आई हैं. यह गाना 1981 की फिल्म 'याराना' में अमिताभ बच्चन पर फिलमाया गया है. उर्वशी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'मैं एक एक्ट्रेस हूं और मैं कई सारी फिल्में और किरदार करना चाहती हूं. मुझे यह गाना करना ही था क्योंकि मैं ऋतिक को मना नहीं कर सकती.'
साल 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं मॉडल-अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने बॉलीवुड करियर का सारा श्रेय मॉडलिंग को देती हैं. उर्वशी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "हां, बिल्कुल, मॉडलिंग से मुझमें बेहद आत्मविश्वास आया. मैं आज जो हूं, मॉडलिंग ने ही मुझे बनाया है.' उर्वशी फिल्म 'ग्रेट ग्रांड मस्ती', 'सनम रे' और 'सिंग साब द ग्रेट' में नजर आ चुकी हैं. उर्वशी गुरुवार को लैक्मे फैशन वीक 2017 में डिजाइनर शैलेश सिंघानिया के शो में शामिल हुईं. उन्होंने कहा, 'मुझे अलग-अलग तरह के रोल करना काफी पसंद हैं.' हालांकि, अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
यहां देखें फिल्म 'काबिल' में उर्वशी रौतेला के गाने 'हसीनों का दीवाना' का वीडियो-
उर्वशी, सिंघानिया द्वारा डिजाइन की गई बूटेदार पर्पल-पिंक रंग की साड़ी और डार्क पर्पल ब्लाउज में नजर आईं. डिजाइनर ने अपने लेबल के तहत कई प्रकार की हैंडलूम साड़ियों के संग्रह का प्रदर्शन किया. संग्रह हल्के हरे रंग, ब्लू, गुलाबी और सुनहरे रंग में था. इस शो का मुख्य आकर्षण शीर मैटेरियल पूसी कैट बोज, पेपलुम ब्लाउज था.
साड़ी के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरी मां को साड़ी पसंद है और जब मैं छोटी थी, तब वह मुझसे कहती थीं कि महिलाएं भारतीय कपड़ों में अच्छी दिखती हैं. मुझे भी भारतीय कपड़े पहनना पसंद हैं.'
(इनपुट एजेंसियों से भी)
साल 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं मॉडल-अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने बॉलीवुड करियर का सारा श्रेय मॉडलिंग को देती हैं. उर्वशी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "हां, बिल्कुल, मॉडलिंग से मुझमें बेहद आत्मविश्वास आया. मैं आज जो हूं, मॉडलिंग ने ही मुझे बनाया है.' उर्वशी फिल्म 'ग्रेट ग्रांड मस्ती', 'सनम रे' और 'सिंग साब द ग्रेट' में नजर आ चुकी हैं. उर्वशी गुरुवार को लैक्मे फैशन वीक 2017 में डिजाइनर शैलेश सिंघानिया के शो में शामिल हुईं. उन्होंने कहा, 'मुझे अलग-अलग तरह के रोल करना काफी पसंद हैं.' हालांकि, अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
यहां देखें फिल्म 'काबिल' में उर्वशी रौतेला के गाने 'हसीनों का दीवाना' का वीडियो-
उर्वशी, सिंघानिया द्वारा डिजाइन की गई बूटेदार पर्पल-पिंक रंग की साड़ी और डार्क पर्पल ब्लाउज में नजर आईं. डिजाइनर ने अपने लेबल के तहत कई प्रकार की हैंडलूम साड़ियों के संग्रह का प्रदर्शन किया. संग्रह हल्के हरे रंग, ब्लू, गुलाबी और सुनहरे रंग में था. इस शो का मुख्य आकर्षण शीर मैटेरियल पूसी कैट बोज, पेपलुम ब्लाउज था.
साड़ी के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरी मां को साड़ी पसंद है और जब मैं छोटी थी, तब वह मुझसे कहती थीं कि महिलाएं भारतीय कपड़ों में अच्छी दिखती हैं. मुझे भी भारतीय कपड़े पहनना पसंद हैं.'
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Urvashi Rautela, Hrithik Roshan, Kaabil, Haseeno Ka Deewana, उर्वशी रौतेला, ऋतिक रोशन, काबिल, हसीनों का दीवाना