विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

2017 में क्रिसमस पर टकराएंगी 2 बड़ी फिल्में, जल्द होगा निर्माण शुरू

2017 में क्रिसमस पर टकराएंगी 2 बड़ी फिल्में, जल्द होगा निर्माण शुरू
फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी (फाइल फोटो)
मुंबई: सन 2016 अभी शुरू ही हुआ है लेकिन 2017 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की तैयारी हो चुकी है। निर्देशक आनंद एल राय और राजू हिरानी की नई फिल्मों की तैयारी हो गई है। यह फिल्में 2017 में क्रिसमस पर रिलीज हो सकती हैं।

राय की फिल्म में होंगे शाहरुख
खबरों की मानें तो 'तनु वैड्स मनु' के निर्देशक आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म का विषय निर्धारित कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक यह फिल्म एक बौने के इर्द-गिर्द घूमेंगी। फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा हो चुकी है। खबरों की मानें तो इरोज़ इंटरनेशनल और कलर यैल्लो प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हो सकते हैं।

संजय दत्त के जीवन पर हिरानी की फिल्म
दूसरी ओर राजू हिरानी ने भी अपनी अगली फिल्म को 2017 के क्रिसमस पर रिलीज करने की बात कही है। राजू की अगली फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आघारित होगी। यह भी तय हो चुका है कि रणबीर कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इससे पहले राजू की दो फिल्में  '3 ईडियट्स' और 'पीके' भी क्रिसमस पर रिलीज़ हुईं थीं। इन दोनों ही फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। राजू हिरानी के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और इस साल की जुलाई में फिल्म फ्लोर पर जाने को तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2017, क्रिसमस, फिल्म रिलीज, राजू हिरानी, आनंद एल राय, संजय दत्त, शाहरुख खान, Christmas 2017, Film Release, Raju Hirani, Anand L Rai, Sanjay Dutt, Shahrukh Khan, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com