विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

अभिनेत्रियों से ज्यादा अभिनेताओं के बीच होते हैं मतभेद, साथ नहीं करना चाहते काम- करण जौहर

अभिनेत्रियों से ज्यादा अभिनेताओं के बीच होते हैं मतभेद, साथ नहीं करना चाहते काम- करण जौहर
मुंबई फिल्म फेस्टिवल के पैनल विमर्श के दौरान अनुष्का शर्मा, करण जौहर और ऐश्वर्या राय.
मुंबई: प्रचलित मानसिकता है कि दो अभिनेत्रियों के बीच सामंजस्य कम होता है. लेकिन फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि अभिनेत्रियों के मुकाबले दो अभिनेताओं के बीच मतभेद ज्यादा होते हैं. आजकल फिल्म में दो अभिनेताओं को रखना एक कठिन काम हो गया है.

जौहर ने 18वें जियो एमएएमआई मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पैनल विमर्श के दौरान कहा, ‘‘दो अभिनेताओं की फीस वहन करना आसान नहीं है और अभिनेता खुद भी एक-दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि यह कारण है कि रोहित शेट्टी के साथ मिलकर ‘राम-लखन’ बनाना संभव नहीं हो पाया है.

जौहर के इस विचार के बावजूद भी ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुश कभी गम’, ‘कल हो ना हो’, ‘दोस्ताना’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और अभी हाल की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ जैसी इनकी फिल्मों में दो हीरो दिखे हैं. उनकी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

सत्र में जौहर के साथ आई अनुष्का ने कहा कि इस फिल्म में ऐश्वर्या और वह सिर्फ एक दृश्य में साथ हैं. एक घटना को याद करते हुए 28 वर्षीय अनुष्का ने कहा कि जब वह एक पुरस्कार समारोह में विदेश गई थीं तो ऐश्वर्या ने उनकी मदद की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करण जौहर, बॉलीवुड, फिल्म इंडस्ट्री, ऐ दिल है मुश्किल, मुंबई फिल्म फेस्टिवल, जियो मामी, Karan Johar, Bollywood, Film Industry, Ae Dil Hai Mushkil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com