
'पैडमैन' से फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रही हैं ट्विंकल खन्ना.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
"अपनी काल्पनिक खबर में यह भी लिखें कि मुझे मेरा मंगलसूत्र भी बेचना पड़ा"
अक्षय कुमार की 'पैडमैन' की निर्माता हैं ट्विंकल खन्ना
फिल्म में सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी
बताते चलें कि फिल्म में ट्विंकल खन्ना के पति अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और यह फिल्म तमिलनाडू के अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने लोगों को सैनिटेशन के प्रति जागरुक करने के लिए सस्ते सैनिटरी नैप्किन का आविष्कार किया है. फिल्म का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं, फिल्म में सोनम कपूर और राधिका आप्टे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी और अमिताभ बच्चन कैमियो अपीयरेंस देने वाले हैं.
यहां पढ़ें ट्विंकल खन्ना का ट्वीटः
When you write fiction-do go all out-add in your imaginary'exclusive' that I also had to sell my mangalsutra and Padman is based on Putin:) https://t.co/ePe1eTdYgc
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 21, 2017
पति अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर ट्विंकल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था कि वह एक बेहतरीन टीम के साथ काम करके खुश हैं. उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन टीम है. मेरे ख्याल से हम टेनिस डबल्स खेल रहे हैं और यह अच्छी शादी के लिए बेहद मददगार है."
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'रुस्तम' के लिए दिया गया है. वहीं उनकी 'पैडमैन' को-स्टार सोनम कपूर को उनकी फिल्म 'नीरजा' के लिए अवॉर्ड दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं