विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

योगगुरु रामदेव के जीवन पर रही है फिल्म 'योग यात्रा', 1 मई को सोनी टीवी पर होगा प्रसारित

योगगुरु रामदेव के जीवन पर रही है फिल्म 'योग यात्रा', 1 मई को सोनी टीवी पर होगा प्रसारित
योगगुरु रामदेव की फाइल फोटो
मुंबई: योगगुरु बाबा रामदेव और उनके करीबी दोस्त आचार्य बालकृष्ण के जीवन की बायोपिक 'योग यात्रा' के प्रीमियर का प्रसारण टेलीविजन चैनल सोनी टीवी पर 1 मई को होगा। धारावाहिक 'उड़ान' से लोकप्रिय हुईं कविता चौधरी ने 90 मिनट की इस बायोपिक का निर्देशन किया है। यह मूल रूप में पतंजलि कंपनी समूह की प्रस्तुति है।

फिल्म में बाबा रामदेव की जीवन यात्रा
इसमें बाबा रामदेव की जीवन यात्रा दिखाई गई है और यह कि एक योग गुरु पतंजलि समूह के साथ किस तरह जुड़ते हैं। कविता चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कई महीनों तक शोध किया। यहां तक कि शूटिंग के दौरान स्क्रिप्ट में उनके असल जीवन की घटनाओं को दोबारा लिखा गया। यह दो योग शिक्षकों के इर्द-गिर्द घूमती है।

चौधरी ने कहा, 'आचार्य बालकृष्ण की योजना थी कि उनकी संस्था पर फिल्म बनाई जाए। पतंजलि और इसकी गतिविधियों के पीछे जो दृष्टिकोण है, उसका विस्तार करने पर मैं सहमत थी।'

आचार्य बालकृष्ण चौधरी ने कविता उनके काम और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा, 'कहानी कहने का उनका तरीका और काम करने के जुनून ने इसे बेहतर बनाया। वह हमारी यात्रा का हिस्सी रहीं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योगगुरु बाबा रामदेव, रामदेव पर बायोपिक, योग यात्रा, Yoga Guru Ramdev, Biopic On Ramdev, Yoga Yatra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com