सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का एक सीन.
नई दिल्ली:
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को 21.15 करोड़ की ओपनिंग मिली है. 'ट्यूबलाइट' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 21.15 करोड़ का कारोबार किया है. हालांकि यह ओपनिंग काफी अच्छी है मगर सलमान खान की पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का कलेक्शन किया था उस हिसाब से ये ओपनिंग कुछ खास नहीं है. साथ ही इस फिल्म के रिलीज से पहले ही इससे जबरदस्त कमाई की उम्मीद की जा रही थी लेकिन पहले दिन की कमाई उस उम्मीद तक नहीं पहुंच सकी है. याद दिला दें कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ऐसे समय पर रिलीज हुई थी जब देश नोटेबन्दी के दौर से गुजर रहा था. उस दौर में 'दंगल' ने पहले दिन 29.78 करोड़ का कारोबार किया था. सलमान की ही 'सुल्तान' को 36.54 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. सुल्तान को इस बात का फायदा मिला था कि वह फिल्म ईद के दिन छुट्टी पर रिलीज हुई थी. इधर 'ट्यूबलाइट' बिना किसी छुट्टी के रिलीज हुई है फिर भी फर्क बड़ा है.
फिल्म 'ट्यूबलाइट' को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. यहां तक की सलमान खान के फैंस की प्रतिक्रिया भी इस फिल्म को लेकर मिली जुली ही है. कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को धीमी माना है तो किसी ने जज्बाती कहानी कहकर नकार दिया है. सलमान खान भी इस फिल्म को अपनी पिछली फिल्मों से अलग मानते हैं. हालांकि सलमान को अपनी फिल्म को मिले इस मिलेजुले रिस्पॉन्स से निराश नहीं हुई है. उन्होंने अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन और पीवीआर के एक इवेंट पर कहा, 'मुझे समीक्षकों से और कम नंबर मिलने की उम्मीद थी फिर भी कुछ समीक्षकों एक या डेढ़ नंबर दे दिए. 'ट्यूबलाइट' वैसी फिल्म नहीं है जहां दोस्तों के साथ जाकर शोर करें या मजे करें. ये एक इमोशनल करने वाली कहानी है.'
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि 'ट्यूबलाइट' एक इमोशनल ड्रामा है जो पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. जाहिर है कि जब सलमान खुद मानते हैं कि ट्यूबलाइट में बहुत मसाला नहीं है तो ओपनिंग 21.15 भी काफी है और उनके स्टारडम का फल है क्योंकि दर्शक सलमान से मसाला और मनोरंजक फिल्म की उम्मीद करते हैं. 'ट्यूबलाइट' के लिए राहत की बात ये है कि 3 दिन के वीकेंड के साथ साथ ईद की छुट्टी होगी और ईद के बाद घर से निकलेगी ऐसे दर्शकों की भीड़ जो रमजान में फिल्म नहीं देखते.
फिल्म 'ट्यूबलाइट' को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. यहां तक की सलमान खान के फैंस की प्रतिक्रिया भी इस फिल्म को लेकर मिली जुली ही है. कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को धीमी माना है तो किसी ने जज्बाती कहानी कहकर नकार दिया है. सलमान खान भी इस फिल्म को अपनी पिछली फिल्मों से अलग मानते हैं. हालांकि सलमान को अपनी फिल्म को मिले इस मिलेजुले रिस्पॉन्स से निराश नहीं हुई है. उन्होंने अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन और पीवीआर के एक इवेंट पर कहा, 'मुझे समीक्षकों से और कम नंबर मिलने की उम्मीद थी फिर भी कुछ समीक्षकों एक या डेढ़ नंबर दे दिए. 'ट्यूबलाइट' वैसी फिल्म नहीं है जहां दोस्तों के साथ जाकर शोर करें या मजे करें. ये एक इमोशनल करने वाली कहानी है.'
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि 'ट्यूबलाइट' एक इमोशनल ड्रामा है जो पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. जाहिर है कि जब सलमान खुद मानते हैं कि ट्यूबलाइट में बहुत मसाला नहीं है तो ओपनिंग 21.15 भी काफी है और उनके स्टारडम का फल है क्योंकि दर्शक सलमान से मसाला और मनोरंजक फिल्म की उम्मीद करते हैं. 'ट्यूबलाइट' के लिए राहत की बात ये है कि 3 दिन के वीकेंड के साथ साथ ईद की छुट्टी होगी और ईद के बाद घर से निकलेगी ऐसे दर्शकों की भीड़ जो रमजान में फिल्म नहीं देखते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं