
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का एक सीन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ट्यूबलाइट' को 21.15 करोड़ की ओपनिंग मिली है
सलमान की ही 'सुल्तान' को 36.54 करोड़ की ओपनिंग मिली थी
'ट्यूबलाइट' के काफी ज्यादा कमाई करने की उम्मीद थी
फिल्म 'ट्यूबलाइट' को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. यहां तक की सलमान खान के फैंस की प्रतिक्रिया भी इस फिल्म को लेकर मिली जुली ही है. कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को धीमी माना है तो किसी ने जज्बाती कहानी कहकर नकार दिया है. सलमान खान भी इस फिल्म को अपनी पिछली फिल्मों से अलग मानते हैं. हालांकि सलमान को अपनी फिल्म को मिले इस मिलेजुले रिस्पॉन्स से निराश नहीं हुई है. उन्होंने अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन और पीवीआर के एक इवेंट पर कहा, 'मुझे समीक्षकों से और कम नंबर मिलने की उम्मीद थी फिर भी कुछ समीक्षकों एक या डेढ़ नंबर दे दिए. 'ट्यूबलाइट' वैसी फिल्म नहीं है जहां दोस्तों के साथ जाकर शोर करें या मजे करें. ये एक इमोशनल करने वाली कहानी है.'

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि 'ट्यूबलाइट' एक इमोशनल ड्रामा है जो पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. जाहिर है कि जब सलमान खुद मानते हैं कि ट्यूबलाइट में बहुत मसाला नहीं है तो ओपनिंग 21.15 भी काफी है और उनके स्टारडम का फल है क्योंकि दर्शक सलमान से मसाला और मनोरंजक फिल्म की उम्मीद करते हैं. 'ट्यूबलाइट' के लिए राहत की बात ये है कि 3 दिन के वीकेंड के साथ साथ ईद की छुट्टी होगी और ईद के बाद घर से निकलेगी ऐसे दर्शकों की भीड़ जो रमजान में फिल्म नहीं देखते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं