विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

जानिए, आखिर क्‍या है सलमान ख़ान की डबल शिफ्ट की सच्चाई!

जानिए, आखिर क्‍या है सलमान ख़ान की डबल शिफ्ट की सच्चाई!
फाइल फोटो : सलमान खान
इन दिनों खूब चर्चा हो रही है कि सलमान ख़ान अपनी आने वाली फ़िल्म के लिए डबल शिफ़्ट में काम कर रहे हैं। पर सच्चाई ये है कि सलमान की शिफ्ट तो महज़ कुछ घंटों की होती है। बाकी की शूटिंग उनके बॉडी डबल से कराई जा रही है।

अपनी फ़िल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' की शूटिंग के लिए सलमान के अलावा उनका डूप्लीकेट भी काम कर रहा है। खबरों की मानें तो सलमान सेट पर महज़ तीन से चार घंटे की शिफ्ट कर रहे हैं। उसके बाद उनके बॉडी डबल के साथ शूटिंग की जाती है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सलमान बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रहे हों। फ़िल्म 'किक' में भी काफी स्टंट सलमान के डूप्लिकेट ने किए हैं। 'किक' की शूटिंग के दौरान उनके बॉडी डबल को चोट भी आई थी।

आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या की फ़िल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' में सलमान ख़ान डबल रोल में हैं। उनका पहला क़िरदार प्रेम नामक एक आम आदमी का है और दूसरे क़िरदार का नाम है विजय। इस लुक में उनकी मूंछे हैं। फ़िल्म 11 नवंबर को रिलीज़ होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, प्रेम रत्‍न धन पायो, डबल शिफ्ट, बॉडी डबल, किक, Salman Khan, Prem Ratan Dhan Paayo, Double Shift, Kick Movie, Salman Khan Double Shift