तस्वीर : bachchan@instagram
मुंबई:
शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अमिताभ बच्चन की मौजूदगी और उनके गाए राष्ट्रगान ने खासी चर्चा बटोरी। लेकिन 'ट्विटर-वालों' के लिए दिलचस्प मैच, सचिन, अंबानी और बिग बी जैसी हस्तियों की मौजूदगी काफी नहीं थी इसलिए उन्होंने स्टेडियम में उपस्थित अभिषेक बच्चन और उनके 'सेलिब्रेटी स्टेटस' का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया। आलम यह था कि ट्विटर पर अभिषेक बच्चन की मौजूदगी ने भारत की जीत के बराबर ही ध्यान बटोरा और सोमवार सुबह यानि दो दिन बाद तक अभिषेक ट्रेंड कर रहे थे। हालांकि रविवार को अभिषेक ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में ट्विटर पर उन पर कसे जा रहे तंज का जवाब दिया। एक फॉलोअर से तो अभिषेक की लंबी चौड़ी बहस ही हो गई।
ट्विटर पर लिखा गया कि 'अमिताभ बच्चन ने आफताब शिवदासानी के टिकट के पैसे दिए ताकि स्टेडियम में मौजूद अभिषेक बच्चन सबसे कम चर्चित सेलिब्रेटी न दिखाई दें।' इस पर जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा 'सबसे कम चर्चित भी और सेलिब्रेटी भी, यह दोनों विरोधाभास बातें नहीं हैं? खैर, कम से कम आप ने मुझे एक ट्वीट के लायक तो समझा।' लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। अभिषेक की अपने इस फॉलोअर से अच्छी खासी बहस हो गई और बात उनकी फिल्म 'द्रोणा' तक पहुंच गई।
बच्चन को जवाब मिला 'सर आप मुझसे लॉजिक और अक्ल की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि मैं आपकी फिल्म 'द्रोणा' नहीं हूं।' इस पर बच्चन ने लिखा 'बिल्कुल आपका नाम द्रोणा नहीं है, आपका नाम तो 'मैं भी इंजीनियर' है। इसमें बहुत लॉजिक और सेंस है। बहुत खूब!' इस पूरे मामले में ट्विटर पर अभिषेक का पक्ष लेने वाले और उनकी फिल्मों की आलोचना करने वालों की तादाद लगभग बराबर ही रही।
आराध्या पर ट्वीट
गौरतलब है कि इससे पहले भी अभिषेक बच्चन अपने ट्रोल्स को जवाब देने के लिए खबरों में आ चुके हैं। पिछले साल जून में किसी ने उनकी बेटी आराध्या के बारे में मज़ाकिया ट्वीट किया था जिसका बच्चन ने मुंह तोड़ जवाब दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह समझते हैं कि वह और उनके परिवार के सदस्य सार्वजनिक हस्ती हैं लेकिन मेरी बेटी को इससे दूर रखिए। मैं यहां उसके बारे में बात करने के लिए नहीं हूं।
पिछले साल ही अक्टुबर में अभिषेक की ट्विटर पर स्टैंड अप कॉमेडियन करण तलवार के साथ भी कहा-सुनी हो गई थी। करण ने ट्वीट में लिखा था 'जिंदगी जवाब नहीं सवालों के बारे में है। जैसे कि मेरा करियर कहां जा रहा है? क्या मैं ठीक-ठाक पैसे कमा रहा हूं? और मैं अभी तक @juniorbachchan को क्यों फॉलो कर रहा हूं?'
अभिषेक ने इसका कुछ ऐसे जवाब दिया था 'यह रहे तुम्हारे जवाब : 1- कहीं नहीं, 2- तुम्हारे हुनर के हिसाब से हां काफी, 3- पता नहीं, मैंने तो तुम्हें सालों पहले अनफॉलो कर दिया है।' 2015 में ऑल इज़ वेल में अभिषेक नज़र आए थे और अब वह हाउसफुल 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।
@mainbhiengineer haha. Good try! "Least known celebrity"?Isn't that a bit of a contradiction? Chalo at least you think I'm worthy of a tweet
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 20, 2016
ट्विटर पर लिखा गया कि 'अमिताभ बच्चन ने आफताब शिवदासानी के टिकट के पैसे दिए ताकि स्टेडियम में मौजूद अभिषेक बच्चन सबसे कम चर्चित सेलिब्रेटी न दिखाई दें।' इस पर जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा 'सबसे कम चर्चित भी और सेलिब्रेटी भी, यह दोनों विरोधाभास बातें नहीं हैं? खैर, कम से कम आप ने मुझे एक ट्वीट के लायक तो समझा।' लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। अभिषेक की अपने इस फॉलोअर से अच्छी खासी बहस हो गई और बात उनकी फिल्म 'द्रोणा' तक पहुंच गई।
@mainbhiengineer "I'm not a movie named Drona"? Of course not. you are Mainbhiengineer. That makes complete sense and logic! Well done.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 20, 2016
बच्चन को जवाब मिला 'सर आप मुझसे लॉजिक और अक्ल की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि मैं आपकी फिल्म 'द्रोणा' नहीं हूं।' इस पर बच्चन ने लिखा 'बिल्कुल आपका नाम द्रोणा नहीं है, आपका नाम तो 'मैं भी इंजीनियर' है। इसमें बहुत लॉजिक और सेंस है। बहुत खूब!' इस पूरे मामले में ट्विटर पर अभिषेक का पक्ष लेने वाले और उनकी फिल्मों की आलोचना करने वालों की तादाद लगभग बराबर ही रही।
आराध्या पर ट्वीट
गौरतलब है कि इससे पहले भी अभिषेक बच्चन अपने ट्रोल्स को जवाब देने के लिए खबरों में आ चुके हैं। पिछले साल जून में किसी ने उनकी बेटी आराध्या के बारे में मज़ाकिया ट्वीट किया था जिसका बच्चन ने मुंह तोड़ जवाब दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह समझते हैं कि वह और उनके परिवार के सदस्य सार्वजनिक हस्ती हैं लेकिन मेरी बेटी को इससे दूर रखिए। मैं यहां उसके बारे में बात करने के लिए नहीं हूं।
पिछले साल ही अक्टुबर में अभिषेक की ट्विटर पर स्टैंड अप कॉमेडियन करण तलवार के साथ भी कहा-सुनी हो गई थी। करण ने ट्वीट में लिखा था 'जिंदगी जवाब नहीं सवालों के बारे में है। जैसे कि मेरा करियर कहां जा रहा है? क्या मैं ठीक-ठाक पैसे कमा रहा हूं? और मैं अभी तक @juniorbachchan को क्यों फॉलो कर रहा हूं?'
अभिषेक ने इसका कुछ ऐसे जवाब दिया था 'यह रहे तुम्हारे जवाब : 1- कहीं नहीं, 2- तुम्हारे हुनर के हिसाब से हां काफी, 3- पता नहीं, मैंने तो तुम्हें सालों पहले अनफॉलो कर दिया है।' 2015 में ऑल इज़ वेल में अभिषेक नज़र आए थे और अब वह हाउसफुल 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अभिषेक बच्चन, टी20 वर्ल्ड कप 2016, अमिताभ बच्चन, ईडन गार्डन, Abhishek Bachchan, T20 World Cup 2016, WCT20 2016, Eden Gardens, Amitabh Bachchan