नई दिल्ली:
विद्या बालन की आगामी फिल्म 'कहानी 2' का डायलाग प्रोमो रिलीज किया गया है. सिर्फ 20 सेकंड के इस डायलाग प्रोमो में विद्या को एक शक्ल के दो नाम की महिला के रूप में दिखाया गया है.
पहला 'विद्या सिन्हा' और दूसरा 'दुर्गा रानी सिंह'.
प्रोमो में विद्या का काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. साथ प्रोमो में विद्या का काफी दमदार लग रहा है.
इससे पहले फिल्म का टीजर पोस्टर जारी किया गया था जिसमें यह दिखाया गया था कि विद्या किडनैपिंग और हत्या की वांटेड अपराधी 36 वर्षीय दुर्गा रानी सिंह हैं.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर, जिसे 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया था.
फिल्म के पोस्टर और टीजर से यही लग रहा है कि दुर्गा रानी सिंह पर हत्या और अपहरण का आरोप है और वह पुलिस से बचने के लिए इधर उधर भाग रही है. ट्रेलर से यह भी लग रहा है कि दुर्गा निर्दोष है, लेकिन उसे झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. 'कहानी 2' साल 2012 में आई फिल्म 'कहानी' का सीक्वल है.
पहला 'विद्या सिन्हा' और दूसरा 'दुर्गा रानी सिंह'.
प्रोमो में विद्या का काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. साथ प्रोमो में विद्या का काफी दमदार लग रहा है.
इससे पहले फिल्म का टीजर पोस्टर जारी किया गया था जिसमें यह दिखाया गया था कि विद्या किडनैपिंग और हत्या की वांटेड अपराधी 36 वर्षीय दुर्गा रानी सिंह हैं.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर, जिसे 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया था.
फिल्म के पोस्टर और टीजर से यही लग रहा है कि दुर्गा रानी सिंह पर हत्या और अपहरण का आरोप है और वह पुलिस से बचने के लिए इधर उधर भाग रही है. ट्रेलर से यह भी लग रहा है कि दुर्गा निर्दोष है, लेकिन उसे झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. 'कहानी 2' साल 2012 में आई फिल्म 'कहानी' का सीक्वल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विद्या बालन, कहानी 2, सुजोय घोष, कहानी 2 डायलाग प्रोमो, Vidya Balan, Kahani 2, Sujoy Ghosh, Kahani 2 Dialogue Promo