विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2015

मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म एनएच-10 का ट्रेलर

मुंबई:

फिल्म एनएच-10 (NH10) से अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी अब निर्माता बन गई है। मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। फिल्म की कहानी है एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की जो छुट्टी मनाने के एनएच-10 हाइवे लेता है। यह जोड़ा जब एक हाइवे पर रुकता है तो एक औरत के साथ हो रही बदसलूकी को रेकने की कोशिश करता है।

बस यहीं से शुरू होता है मुसीबतों का सिलसिला। अनुष्का की मानें तो उन्हें इस फिल्म के निर्माण के लिए उनके को-प्रोड्यूसर्स ने कहा और जिस वजह से ज़्यादा मुश्किलें नहीं आई।

इस फिल्म की प्रमोशन के सिलसिले के चक्कर में अनुष्का वर्ल्डकप के मैच लाइव देखने नहीं जा पाएंगी। लेकिन अगर उनकी मानें तो वो खास दोस्त विराट कोहली को हर मैच से पहले शुभकामनाएं भेजना नहीं भूलेंगी।

हाल ही में एआईबी नॉकऑउट (AIB Knockout) को दौरान अनुष्का-विराट और रनवीर के बनते बिगड़ते रिश्तों का भी मज़ाक उड़ाया गया था, लेकिन अनुष्का ने इन बातों को दिल से नहीं लगाया क्योंकि उन्हें लगता हैं कि तवज्जो देने के लिए और भी बहुत गंभीर मुद्दे हैं।

फिल्म 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनएच-10, अनुष्का शर्मा, ट्रेलर लॉन्च, NH10, Trailer Of NH-10, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com