विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

आज की बड़ी फिल्में : करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय'

आज की बड़ी फिल्में : करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय'
एक साथ रिलीज़ हो रही है 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल'.
नई दिल्ली: फिल्म प्रशंसकों के लिए यह दिवाली वीकेंड लेकर आया है रोमांस और एक्शन का डबल डोज़. आज करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' एक साथ पर्दे पर आ रही है.

'ऐ दिल...' में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय प्रमुख भूमिकाओं में हैं वहीं फवाद खान भी विशेष भूमिका में नज़र आएंगे. यह फिल्म प्यार, जुनून और दोस्ती की कहानी है. करण जौहर की हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी खूबसूरत सेट और लोकेशन देखने को मिलेंगे. फिल्म में शाहरुख खान, आलिया भट्ट और लीज़ा हेडेन भी नज़र आएंगे.

दूसरी फिल्म 'शिवाय' अजय देवगन की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म है. इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और इसका निर्माण भी उनके प्रोडक्शन में हो रहा है. फिल्म में अजय के साथ पोलिश मॉडल एरिका कार और सायेशा सहगल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म एक एक्शन ड्रामा है जिसकी कहानी एक पर्वतारोही और उसके परिवार के इर्दगिर्द घूमती है. गानों और ट्रेलर में यह साफ दिख रहा है कि फिल्म की शूटिंग खूबसूरत लोकेशंस में की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवाय, ऐ दिल है मुश्किल, अजय देवगन, करण जौहर, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा, Shivaay, Shivaay Vs Ae Dil Hai Mushkil, Ae Dil Hai Muhskil, Ajay Degen, Karan Johar, Ranbir Kapoor, Aishwarya Rai, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com