विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

अपने छोटे भाई की फिल्म में 'शेर' बनने को तैयार हुए सलमान खान

अपने छोटे भाई की फिल्म में 'शेर' बनने को तैयार हुए सलमान खान
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: अपनी आने वाली फिल्म 'शेर खान' में सलमान खान 'शेर' बनेंगे। इस फिल्म को फिर से बनाने की तैयारी शुरू हो गई है, क्योंकि सलमान ने एक बार फिर इस फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है। सलमान के छोटे भाई सोहेल इस फिल्म के निर्माता निर्देशक होंगे।

आपको बता दें कि फिल्म 'जय हो' से पहले शेर खान बनने वाली थी। उस समय भी सोहेल ही इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे, मगर सलमान को दक्षिण की फिल्म 'स्टालिन' का विषय अच्छा लगा, इसलिए सलमान ने पहले 'जय हो' बनाने के आदेश दिए।

अब खबर है कि सलमान ने सोहेल को फिल्म 'शेर खान' पर काम शुरू करने के लिए आदेश दे दिए हैं। इस फिल्म के बाद सलमान अपने दूसरे भाई अरबाज की फ़िल्म 'दबंग-3' करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, शेर खान, सलमान खान, Film, Sher Khan, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com