विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

टाइगर श्रॉफ के साथ नाम जुड़ने से परेशान तो हैं दिशा पटानी, लेकिन बोलीं 'यह मेरे काम का हिस्‍सा है'

टाइगर श्रॉफ के साथ नाम जुड़ने से परेशान तो हैं दिशा पटानी, लेकिन बोलीं 'यह मेरे काम का हिस्‍सा है'
नई दिल्‍ली: अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ अपने रोमांस की खबरों को लेकर दिशा पटानी खबरों में हैं और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अभिनेत्री ने इसके जवाब में कहा है कि उन्हें इस तरह की खबरों में रहना पसंद नहीं है, लेकिन वह समझती हैं कि यह किसी भी सेलेब्रिटी के काम का हिस्सा है. दिशा ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को फोन पर बताया, 'किसी को भी इस तरह की खबरों में आना पसंद नहीं होता. लेकिन मैं समझती हूं कि यह मेरे काम का हिस्सा है और मैंने यह काम चुना है. अगर मुझे यह पसंद नहीं है, तो मैं कोई और काम चुन सकती थी. मैं बाहर जाकर यह नहीं कह सकती कि 'मुझे यह पसंद नहीं है.'

बता दें कि खबरें थी कि दिशा पटानी जल्‍द ही अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्‍वेल में नजर आएंगी. लेकिन सैफ अली खान के एक बयान से साफ हो गया कि इस फिल्‍म में दिशा के बजाए, सैफ की बेटी सारा अली खान नजर आएंगीं.  डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब इस फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट सैफ अली खान औ अमृता राव की बेटी सारा अली खान को फाइनल कर लिया गया है.

ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब दिशा पटानी को, टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने का मौका किसी स्‍टार किड की वजह से खोना पड़ रहा है. इससे पहले साजिद नाडियावाला की फिल्‍म 'बागी' में दिशा की जगह श्रद्धा कपूर को ले लिया गया था. दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ एक गाने 'बेफिक्रा' में नजर आ चुके हैं.

दिशा ने आईएएनएस को बताया, 'मैं एक गैर सामाजिक शख्स हूं. मैं बेहद शर्मीली लड़की हूं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आप पर्दे पर आ रहे हैं और सार्वजनिक मंच पर हैं, तो लोग इसके (स्टार की जिंदगी) बारे में जानना चाहते हैं. अगर मेरे काम पर ध्यान दिया जा रहा है तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.'

बता दें कि हाल ही में दिशा फिल्‍मफेयर में अपनी ड्रेस की वजह से भी सोशल मीडिया पर ट्रोल की गई थीं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिशा पटानी, Disha Patani, टाइगर श्रॉफ, Tiger Shroff