विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

'ए फ्लाइंग जट्ट' में बच्चों संग नाचते नज़र आएंगे सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ

'ए फ्लाइंग जट्ट' में बच्चों संग नाचते नज़र आएंगे सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ
मुंबई: फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' के एक गीत में फिल्म के नायक टाइगर श्रॉफ बच्चों के साथ डांस करते नज़र आएंगे, जिसके लिए निर्देशक रेमो फर्नांडिस ने खासतौर से बच्चों के एक ग्रुप को तैयार किया और टाइगर के साथ उनके डांस को शूट किया। गीत में सभी बच्चे टाइगर की तरह ब्लू कपड़ों में नज़र आएंगे।

फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' टाइगर एक सुपरहीरो की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए फिल्म में उनके डांस के अलावा एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा। फिल्म के एक्शन दृश्यों को फिल्माने के लिए टाइगर ने काफी ट्रेनिंग की है, और कड़ी मेहनत की है।
 

इस गीत और टाइगर की ट्रेनिंग की तस्वीरों को फिल्म के निर्माता और मार्केटिंग टीम फिल्म के प्रचार में इस्तेमाल कर रही हैं और इन तस्वीरों के माध्यम से बताने की कोशिश की जा रही है कि टाइगर ने कितनी मेहनत कर इन दृश्यों के लिए खुद को तैयार किया है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, ए फ्लाइंग जट्ट, सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ, ए फ्लाइंग जट्ट का प्रचार, टाइगर श्रॉफ की ट्रेनिंग, Tiger Shroff, A Flying Jatt, Superhero Tiger Shroff, Tiger Shroff Training
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com