सोनी टीवी द्वारा फेसबुक पर साझा वीडियो से लिया गया ग्रैब
नई दिल्ली:
बीती 15 जनवरी को आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड लेने स्टेज पर आई दीपिका पादुकोण की बातें सुनकर वहां सारे लोगों की आंखें नम हो गईं। सोनी इंटरटेनमेंट टेलिविजन ने फेसबुक पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप भी अपने आंसू शायद ही रोक पाए।
एक बेटी और पिता के बीच रिश्तों पर आधारित फिल्म 'पीकू' में बेहतरीन अभिनय की वजह से दीपिका को यह अवार्ड दिया गया। लाल जोड़े में सजी दीपिका अवार्ड लेने जब स्टेज पर आईं, तो अपनी थैंक्स स्पीच में उन्होंने अपने पिता प्रकाश पादुकोण की एक चिट्ठी पढ़कर सुनाई।
अपने आंसुओं को रोकते हुए दीपिका ने अपने पिता की यह चिट्ठी पढ़ी, जिसमें उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में अपने शुरुआती दिनों और चुनौतियों के जूझने की कहानी बयां की थी। इस चिट्ठी में प्रकाश पादुकोण लिखते हैं, 'आप जो करते हैं, उसके लिए जुनून, दृढ़ता, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का कोई विकल्प नहीं है। अगर आप अपनी पसंद की चीज़ कर रहे हैं, तो कुछ और मायने नहीं रखता।'
यह चिट्ठी वाकई इतनी भावुक थी कि इसे पढ़ते हुए न सिर्फ दीपिका भावुक हुईं, बल्कि दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं। आप भी देखें वीडियो...
एक बेटी और पिता के बीच रिश्तों पर आधारित फिल्म 'पीकू' में बेहतरीन अभिनय की वजह से दीपिका को यह अवार्ड दिया गया। लाल जोड़े में सजी दीपिका अवार्ड लेने जब स्टेज पर आईं, तो अपनी थैंक्स स्पीच में उन्होंने अपने पिता प्रकाश पादुकोण की एक चिट्ठी पढ़कर सुनाई।
अपने आंसुओं को रोकते हुए दीपिका ने अपने पिता की यह चिट्ठी पढ़ी, जिसमें उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में अपने शुरुआती दिनों और चुनौतियों के जूझने की कहानी बयां की थी। इस चिट्ठी में प्रकाश पादुकोण लिखते हैं, 'आप जो करते हैं, उसके लिए जुनून, दृढ़ता, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का कोई विकल्प नहीं है। अगर आप अपनी पसंद की चीज़ कर रहे हैं, तो कुछ और मायने नहीं रखता।'
यह चिट्ठी वाकई इतनी भावुक थी कि इसे पढ़ते हुए न सिर्फ दीपिका भावुक हुईं, बल्कि दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं। आप भी देखें वीडियो...
Deepika Padukone was left with teary eyes when she read the heart warming letter written to her by her father! Watch what happened in the biggest award show, #FilmfareOnSony, 7th Feb at 7 pm #ThankYouParents
Posted by Sony Entertainment Television on Thursday, February 4, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोण, फिल्म फेयर अवार्ड, प्रकाश पादुकोण, पीकू, Deepika Padukone, Deepika Padukone Filmfare Speech, Prakash Padukone, Piku