विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

ऋषि कपूर ने शादी को लेकर अभिनेत्री असिन की जमकर की खिंचाई

ऋषि कपूर ने शादी को लेकर अभिनेत्री असिन की जमकर की खिंचाई
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर ने अपन कॉमिक सेंस दिखाते हुए आगामी फिल्म 'ऑल इज वेल' की अपनी सह-कलाकार असिन की दिल्ली में एक कार्यक्रम में खूब खिंचाई की। ऋषि ने अभिनेत्री की जल्द होने वाली शादी को लेकर उनकी खिंचाई की।

ऐसी खबरें हैं कि असिन मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से शादी करने जा रही हैं। हालांकि असिन ने इस विषय को लेकर कुछ नहीं कहा, ऋषि ने उनकी शादी को लेकर संकेत दिए।

ऋषि ने मोबाइल फोन कंपनी की तरफ संकेत करते हुए कहा, 'आप कुछ कहती क्यों नहीं? क्या मैं आपको कोई टैबलेट दिलाउं?' उन्होंने आगे कहा, 'कृपया कुछ कहिए, आप 'शर्मा' क्यों रही हैं? हमने उसने (असिन) कुछ नहीं सुना है। वह हर समय 'शर्माती' रहती हैं।' असिन ऋषि की बात सुनकर मुस्कुरा दी।

उमेश शुक्ला की फिल्म 'ऑल इज वेल' में असिन के साथ अभिषेक बच्चन और सुप्रिया पाठक भी काम कर रहे हैं। फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, अभिनेता, कॉमिक सेंस, ऑल इज वेल, असिन, Rishi Kapoor, Asin, Marriage, आसिन