विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

सलमान से गले मिलने में बताने जैसा कुछ नहीं : शाहरुख खान

सलमान से गले मिलने में बताने जैसा कुछ नहीं : शाहरुख खान
मुंबई: इस समय हर तरफ एक ही बात चर्चा में है और वह है अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान का इफ्तार पार्टी में गले मिलना, लेकिन शाहरुख का कहना है कि किसी को इस बात से मतलब नहीं रखना चाहिए।

अपनी आने वाली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के नाम से गेम जारी करने के दौरान 47-वर्षीय शाहरुख ने कहा, मैं जो भी कहूंगा, ईमानदारी से कहूंगा, चाहे वह रिश्ते के बारे में हो, दोस्ती के बारे में हो या मेरा निजी मामला हो। मैंने कभी भी सार्वजनिक रूप से बात करके किसी की निंदा नहीं की है, आगे भी यही होगा।

बीते 21 जुलाई को शाहरुख और सलमान कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में मिले और एक-दूसरे को गले लगाया। लेकिन शाहरुख ने यह कहकर मामले को खारिज कर दिया कि इस मसले पर उनसे किसी भी तरह की टिप्पणी की उम्मीद मीडिया को नहीं करनी चाहिए।

शाहरुख ने कहा, इस बारे में बहुत कुछ कहा गया, सुना गया और लिखा गया, लेकिन जहां तक मेरी बात है, मैंने कभी भी इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की और अब भी नहीं करूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, शाहरुख खान, सलमान-शाहरुख दोस्ती, इफ्तार पार्टी, बाबा सिद्दीकी, Shahrukh Hug With Salman, SRK, Salman Khan, Shahrukh Khan