विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

एक समय ऐसा भी था, जब मैं बहुत असुरक्षित महसूस करती थी : बिपाशा बसु

एक समय ऐसा भी था, जब मैं बहुत असुरक्षित महसूस करती थी : बिपाशा बसु
फाइल फोटो
मुंबई: अपने 14 साल के करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री बिपाशा बसु ने इस दौरान कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। उनका कहना है कि एक समय उनके जीवन में ऐसा भी आया जब वह बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस करने लगी थीं।

बिपाशा पहली बार 2001 में 'अजनबी' फिल्म में सहायक अभिनेत्री के तौर पर नजर आईं थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली वर्ष 2002 में आई 'राज़' से। बिपाशा ने बताया, 'जिस साल 'राज-3' रिलीज हुई। वह साल मेरे लिए बहुत डरावना था, क्योंकि मैं अपने जीवन में सबकुछ बदल रही थी और वापस अपने काम को कर रही थी। यह मेरे जीवन का असुरक्षित दौर था। मैं पैदाइशी असुरक्षित इंसान नहीं हूं, इसलिए सिर्फ वही समय ऐसा था जब मैं थोड़ा डर में थी।' इस फिल्म की रिलीज से पहले उनकी 'आक्रोश', 'दम मारो दम' और 'प्लेयर्स' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थीं।

बिपाशा अब टीवी पर पदार्पण करने जा रही हैं। एंड टीवी पर 'डर सबको लगता है' में वह मेजबानी और अदाकारी दोनों कर रही हैं। यह कार्यक्रम 31 अक्तूबर से प्रसारित होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिपाशा बसु, डर सबको लगता है, डर, Bipasha Basu, Darr Sabko Lagta Hai, Fear
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com