विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2013

अच्छी साइको-थ्रिलर है 'द सेन्ट हू थॉट अदरवाइज़'

मुंबई: इस हफ्ते की दूसरी फिल्म है 'द सेन्ट हू थॉट अदरवाइज़', जो अंग्रेज़ी में है... फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, महेश मांजरेकर, कमल सिद्धू, सयाली भगत, संध्या मृदुल और तृप्ता पाराशर ने... यह एक साइको-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें महेश मांजरेकर एक कातिल का किरदार निभा रहे हैं और अपने कारनामों से वह एक एसीपी को चुनौती देते हैं...

आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी, लेकिन फिल्म आपको बांधे रख सकती है... महेश मांजरेकर का अभिनय कमाल का है... अभिनय में दूसरे नंबर पर रहीं तृप्ता पाराशर, लेकिन काम संध्या मृदुल और कमल सिद्धू का भी अच्छा है... मुझे लगता है कि सयाली भगत को कुछ और मेहनत करने की ज़रूरत थी...

फिल्म की कहानी अच्छी और अलग है... कैमरे का इस्तेमाल भी ढंग से किया गया है, लेकिन फिल्म में कुछ खामियां भी हैं... मसलन, कुछ सीन में डायलॉगबाज़ी कुछ ज़्यादा ही नज़र आती है... फिल्म के एक-एक सीन को मल्टी कैमरे के साथ शूट किया गया है और अंत तक आते-आते फिल्म लंबी लगने लगती है... कुल मिलाकर डायरेक्टर अमोल शेटगे का काम अच्छा रहा... मेरी ओर से फिल्म की रेटिंग है - 3 स्टार...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म समीक्षा, फिल्म रिव्यू, द सेन्ट हू थॉट अदरवाइज़, महेश मांजरेकर, कमल सिद्धू, संध्या मृदुल, सयाली भगत, Film Review, The Saint Who Thought Otherwise, Mahesh Manjrekar, Kamal Sidhu, Sandya Mridul, Sayali Bhagat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com