विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

शुक्र है, माधवन ने मना कर दिया था 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' करने से : राजकुमार हिरानी

शुक्र है, माधवन ने मना कर दिया था 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' करने से : राजकुमार हिरानी
आर माधवन (फाइल फोटो)
मुंबई: कहते हैं, ऊपर वाला जो भी करता है, अच्छे के लिए करता है... राजकुमार हिरानी, यानी बॉलीवुड निर्देशक राजू हिरानी के मुताबिक, उनके साथ भी ऐसा ही हुआ, तभी तो अभिनेता आर. माधवन ने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में काम करने से मना कर दिया था, और अब राजू हिरानी इसी वजह से उनके शुक्रगुज़ार हैं उनके।

दरअसल, राजू हिरानी 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को एक टीवी सीरियल के रूप में बनाना चाहते थे, और चूंकि उन दिनों माधवन काफी मशहूर टीवी अभिनेता थे, सो, राजू कहानी लिखने के बाद उन्हीं के पास गए थे... लेकिन माधवन ने यह टीवी सीरियल करने से मना कर दिया... उसके बाद उसे फिल्म के रूप में बनाने का निर्णय लिया गया और बड़े पर्दे पर संजय दत्त को बनाया गया 'मुन्नाभाई', और फिल्म रिलीज़ हुई दिसंबर, 2003 में, यानी आज से 12 साल पहले...

आज 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को क्लासिक फिल्म का दर्जा हासिल है, और शायद यही वजह है कि राजू हिरानी अब आर माधवन का शुक्रिया अदा कर रहे हैं, क्योंकि उनके मना करने के बाद ही राजू ने इस कहानी पर फिल्म बनाने का फैसला किया था।

वैसे, आर माधवन की फिल्म 'साला खड़ूस' को राजू हिरानी डिस्ट्रिब्यूट कर रहे हैं, सो, उसके प्रमोशनल ईवेंट पर आए राजू ने पुरानी बातों को याद किया और कहा, "शुक्र है, माधवन ने 'मुन्नाभाई' करने से मना कर दिया था... आज 'मुन्नाभाई' को एक अलग मुकाम हासिल है, और उस सीरीज़ की चार कहानियां लिखी जा चुकी हैं... फिलहाल मैं संजय दत्त की बायोपिक बना रहा हूं, और उसके बाद 'मुन्नाभाई 3' बनाऊंगा..."

गौरतलब है कि 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की कामयाबी से उत्साहित होकर निर्माता विदू विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजू हिरानी की जोड़ी ने वर्ष 2006 में फिल्म का सीक्वेल 'लगे रहो मुन्नाभाई' बनाई थी, और वह भी खासी कामयाब रही थी... पहली फिल्म के प्रमुख कलाकारों में से अरशद वारसी, बोमन ईरानी और जिमी शेरगिल सीक्वेल में भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखे थे, जबकि पहली फिल्म की नायिका ग्रेसी सिंह थीं, और दूसरी फिल्म में नायिका थीं विद्या बालन...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकुमार हिरानी, राजू हिरानी, आर माधवन, मुन्नाभाई एमबीबीएस, साला खड़ूस, Rajkumar Hirani, R Madhavan, Munnabhai MBBS, Saala Khadoos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com