विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

राखी सावंत फिल्म 'एक कहानी जूली की' में बनेंगी शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी

राखी सावंत फिल्म 'एक कहानी जूली की' में बनेंगी शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी
राखी सावंत (फाइल फोटो)
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं जिसे लेकर वह खुद भी खासी उत्साहित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सांवत हाल ही में जबरदस्त चर्चा में आए शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी पर फिल्म बनाने जा रही हैं। इसमें वह शीना बोरा की मां इंद्राणी का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म का नाम होगा- एक कहानी जूली की।

राखी का दावा, पिछले 8 सालों से जानती थी राखी को...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी ने दावा किया है कि वह कभी इंद्राणी की पसंदीदा स्टार हुआ करती थी। राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं उनकी पसंदीदा स्टार थी। मैं इंद्राणी को पिछले आठ साल से जानती थी। इंद्राणी देर रात तक पार्टियों में बिजी रहने वाली, सेक्सी और हॉट दिखने वाली महिला थीं लेकिन वह एक तनावपूर्ण जिन्दगी जी रही थीं।'

राखी के मुताबिक, मैं सब कुछ स्क्रीन पर दिखाउंगी कि वह किस तरह की महिला थीं। राखी का कहना है कि रिऐलिटी शोज 'ये है जलवा' और 'जलवा फोर 2 का 1' के सेट पर उनकी दोस्ती हुई थी। यहां बता दें कि फिल्म 'एक कहानी जूली की' को अवध शर्मा प्रड्यूस कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राखी सावंत, शीना बोरा मर्डर केस, इंद्राणी मुखर्जी, एक कहानी जूली की, Rakhi Sawant, Ek Kahani Julie Ki, Indrani Mukerjea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com