
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला हास्य कार्यक्रम 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' सितंबर माह से बंद होने जा रहा है, लेकिन जल्द ही यह शो नए अंदाज में लौटेगा। शो के मेजबान और निर्माता कपिल शर्मा ने रविवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।
इससे पहले खबर आई थी कि कपिल शो को हफ्ते में दो दिन के बजाय एक दिन करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली 'बैंक चोर' में व्यस्त हो जाएंगे। लेकिन कलर्स चैनल ने उनका निवेदन अस्वीकार कर दिया था।
कपिल ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, " 'कॉमेडी नाइट्स' सितंबर से बंद होने जा रहा है। हम नए किरदारों और नए सेट के साथ वापस लौटेंगे। तब तक हंसते रहिए।"
उन्होंने आगे लिखा, " 'कॉमेडी नाइट्स' को आपने जो प्यार दिया उसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। हंसते रहिए और खुश रहिए।"
हालांकि कलर्स चैनल ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन और सोनाक्षी सिन्हा जैसी हस्तियों ने शो की तारीफ की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं