विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2015

'तनु वेड्स मनु रिटर्न' का धमाल जारी, 150 करोड़ की कमाई की

'तनु वेड्स मनु रिटर्न' का धमाल जारी, 150 करोड़ की कमाई की
तनु वेड्स मनु का दृश्य
नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रानावत और आर. माधवन अभिनीत फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' 2015 की बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 150 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह जानकारी ट्रेड गुरुओं ने दी।

व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म रिलीज के छह सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस रूमानी-हास्य फिल्म ने 150.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

बाजार के अन्य सूत्रों ने भी यह पुष्टि की कि आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2015 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 150 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

यह फिल्म 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल थी। फिल्म 22 मई को रिलीज हुई थी।

कंगना रनौत इस फिल्म में दोहरी भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने ही सराहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स, तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स की कमाई, 150 करोड़, Tanu Weds Manu Returns, Earnings Of Tanu Weds Manu Returns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com