बॉलीवुड में अक्सर उन फिल्मों की चर्चा रहती है, जिन्हें भव्य स्तर पर, मेगा सेट और कई महीनों या कभी कभी तो सालों की मेहनत के बाद तैयार किया जाता है. लेकिन आज हम ऐसी फिल्मों की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें महज महीने भर में या दो महीने में बनाकर तैयार कर लिया गया. आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा भी हो सकता है क्या? तो आपको बता दें कि आज हम जिन फिल्मों की बात कर रहे हैं वो न सिर्फ महीने भर में बन कर तैयार हुई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की.
1. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जबरदस्त हिट साबित हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शानदार फिल्म को बनाने में महज 30 दिन का समय लगा था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और इसके गाने भी काफी हिट रहे. 39 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 255 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
2. धमाका
कोरोना काल में बनकर तैयार हुई कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर की फिल्म धमाका को महज 10 दिनों में बनाकर तैयार किया गया था. फिल्म के निर्देशक राम माधवानी को इसके लिए खूब तारीफ भी मिली थी. फिल्म डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
3. हरामखोर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी की फिल्म हरामखोर को भी काफी पसंद किया गया था, इस फिल्म में टीचर और स्टूडेंट की लव स्टोरी को दिखाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 20 दिनों के अंदर बनकर तैयार हो गई थी.
4. जॉली एलएलबी 2
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' सुपरहिट रही और जमकर कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग को भी महज महीने भर में पूरा कर लिया गया था. 45 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
5. बरेली की बर्फी
फिल्म बरेली की बर्फी में राजकुमार राव, कृति सेनन और आयुष्मान खुराना नजर आए थे और ये फिल्म भी सफल साबित हुई थी. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग दो महीने में पूरी कर ली गई थी. 20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं