विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

कॉमेडी शो में अपने रंग का मजाक उड़ाए जाने पर तनिष्ठा ने साधा निशाना, चैनल ने मांगी माफी

कॉमेडी शो में अपने रंग का मजाक उड़ाए जाने पर तनिष्ठा ने साधा निशाना, चैनल ने मांगी माफी
नई दिल्ली: अपनी त्‍वचा के रंग का भद्दा मजाक बनाए जाने के बाद टीवी शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ की आलोचना करने वाली अभिनेत्री तनिष्‍ठा चटर्जी से शो का प्रसारण करने वाले चैनल ने माफी मांगी है. कलर्स टीवी के एक प्रवक्‍ता ने तनिष्‍ठा के फेसबुक पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे जब उस एपिसोड का प्रसारण हो तो उसमें कुछ भी आपत्तिजनक ना हो और चैनल ने इस मामले को कॉमेडी नाइट्स बचाओ के निर्माताओं के साथ बहुत गंभीरता से उठाया है.

चैनल ने कहा, ‘‘हमारा इरादा यह कभी नहीं था और ना ही हमारा या शो के निर्माताओं की इस तरह का स्वभाव है कि लतीफों के साथ किसी को शर्मिंदा किया जाए. हमने क्रियेटिव टीम और प्रोडक्शन हाउस के साथ इसे गंभीरता से उठाया है ताकि यह सुनिश्चित हो कि चैनल की सोच की तर्ज पर शो बनाया जाए. अनजाने में यदि आपकी भावनाएं आहत हुई हैं तो उसके लिए हमारी ओर से क्षमा स्वीकार करें.’ तनिष्ठा ने इस पर जवाब दिया, ‘कलर्स टीवी आपके जवाब के लिए धन्यवाद. लेकिन यह मेरी बात नहीं है. यह व्यक्तिगत बात भी नहीं है. यह पूर्वाग्रहों की बात है.’

हालिया रिलीज फिल्म 'पार्च्ड' से चर्चा में आई अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी ने फेसबुक पोस्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया था कि कैसे वह टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' को बीच में ही छोड़कर चली गईं, क्योंकि उसमें उनके रंग को लेकर अपमानजनक मजाक (Roasting) किया गया. तनिष्ठा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके रंग का मजाक उड़ाए जाने पर आपत्ति दर्ज करवाई थी.

35 साल की तनिष्टा चटर्जी इस शो में फिल्म 'पार्च्ड' के प्रोमोशन के लिए गई थीं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि मुझे इस पॉपुलर टीवी शो में बुलाया गया. जिसमें मैं अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पार्च्ड' की निर्देशक लीना यादव और साथी कलाकार राधिका आप्टे के साथ गई थी. मुझे कहा गया था कि इस शो में मेहमानों को 'रोस्ट' किया जाता है. 'रोस्ट' में हंसी मजाक करें, लेकिन किसी के रंग का मजाक कैसे उड़ा सकते हैं?

तनिष्ठा ने लिखा कि शुरुआत इससे हुई कि आपको जामुन बहुत पसंद होगा जरूर, कितना जामुन खाया आपने बचपन से... मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं नेशनल चैनल पर बैठी हूं. क्या उनके लिए यही मजाक है. मैं इसे मजाक नहीं कह सकती. मैं यहां और देर बैठे नहीं रह सकती थी और मैंने उठकर जाने का निर्णय लिया.

तनिष्ठा इन दिनों अपने 'पार्च्ड' में किए अभिनय को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने सुरवीन चावला और राधिका आप्टे के साथ ग्रामीण महिला का किरदार निभाया है. इसमें उन्होंने विधवा मां का किरदार निभाया है, जो अपने बेटे के लिए दुल्हन खोज कर लाती है. इससे पहले तनिष्ठा चटर्जी की ब्रेट ली के साथ 'अनइंडियन' रिलीज हुई थी.... तनिष्ठा चटर्जी का फेसबुक पोस्ट यहां पढ़ें....

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पार्च्ड, राधिका आप्टे, Tannishtha Chatterjee, Roasting, Comedy Nights Bachao, Radhika Apte, तनिष्ठा चटर्जी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com