नई दिल्ली:
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली तमिल फिल्म ‘विसरनई’ 2017 के ऑस्कर पुरस्कारों की विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुपर्ण सेन ने कहा, " 'विसरनई' दौड़ में शामिल 29 फिल्मों से चुनी गई."
अभिनेता-फिल्मकार धनुष फिल्म के निर्माता हैं. वेत्रिमारन इसके लेखक और निर्देशक हैं. फिल्म एम चंद्रकुमार के उपन्यास 'लॉक अप' पर आधारित है. फिल्म में दिनेश रवि, आनंदी और आदुकलाम मुरूगदोस ने मुख्य किरदार निभाए हैं. 'विसरनई' पुलिस की बर्बरता, भ्रष्टाचार और अन्याय को दिखाती है.
दिनेश ने ट्विटर पर तमिल में लिखा, " 'विसरनई, अंबुम, अमाईतियुम मलारतुम (प्रेम और शांति का प्रसार हो)." इस साल 63वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में फिल्म ने तीन पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (समुतिराकनी) और सर्वश्रेष्ठ संपादन (किशोर ते) हासिल किए थे. 72वें वेनिस फिल्म महोत्सव में भी इसने एमनेस्टी इंटरनेशनल इटालिया अवार्ड जीता था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अभिनेता-फिल्मकार धनुष फिल्म के निर्माता हैं. वेत्रिमारन इसके लेखक और निर्देशक हैं. फिल्म एम चंद्रकुमार के उपन्यास 'लॉक अप' पर आधारित है. फिल्म में दिनेश रवि, आनंदी और आदुकलाम मुरूगदोस ने मुख्य किरदार निभाए हैं. 'विसरनई' पुलिस की बर्बरता, भ्रष्टाचार और अन्याय को दिखाती है.
दिनेश ने ट्विटर पर तमिल में लिखा, " 'विसरनई, अंबुम, अमाईतियुम मलारतुम (प्रेम और शांति का प्रसार हो)." इस साल 63वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में फिल्म ने तीन पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (समुतिराकनी) और सर्वश्रेष्ठ संपादन (किशोर ते) हासिल किए थे. 72वें वेनिस फिल्म महोत्सव में भी इसने एमनेस्टी इंटरनेशनल इटालिया अवार्ड जीता था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तमिल फिल्म ‘विसरनई’, विसरनई, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया, सुपर्ण सेन, दिनेश रवि, आनंदी, आदुकलाम मुरूगदोस, एम चंद्रकुमार, उपन्यास 'लॉक अप', Vetrimaran Visaranai Foreign Language Film Category National Film Awards Dhanush Wunderbar Productions M. Chandrakumar Nov