विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2023

बालिका वधू की छोटी आनंदी 14 सालों में दिखने लगी हैं इतनी अलग, फोटो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन, बोले- ये जग्या की दुल्हन है?

अविका गोर बालिका वधू सीरियल में छोटी आनंदी के रोल में देखी गई थीं. अविका की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं और तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं.

बालिका वधू की छोटी आनंदी 14 सालों में दिखने लगी हैं इतनी अलग, फोटो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन, बोले- ये जग्या की दुल्हन है?
बालिका वधू की आनंदी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

अविका गोर को मशहूर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में 'आनंदी' के रोल में काफी पसंद किया गया था. इस सीरियल में अविका ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था. सालों पहले अपनी मासूमियत से सबके दिलों पर छाने वालीं अविका अब बड़ी हो गई हैं और इतने सालों में उनका लुक भी काफी बदल गया है. बालिका वधू की आनंदी यानी अविका अब बहुत ग्लैमरस दिखती हैं. हालांकि पहले अविका थोड़ी चबी हुआ करती थीं, लेकिन अब उन्होंने खुद को एकदम फिट कर लिया है. 

अविका गोर की जो लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है, उसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. अब अविका गोर ने अपना वजन बहुत ही कम कर लिया है. अविका ने जो अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, उसमें वे रेड और ब्लैक कलर के पैंट्स में दिखाई दे रही हैं. अविका बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में जमीन पर नीचे बैठकर पोज दे रही हैं. इस फोटो में अविका काफी स्टनिंग लग रही हैं. अविका गोर की इस फोटो पर फैन्स के जबरदस्त रिएक्शन आए हैं. इस फोटो को हजारों की संख्या में लोगों ने पसंद किया है. 

एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आप वही बालिका वधू की आनंदी हैं. बेहद खूबसूरत". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "ये जग्या की दुल्हन है? इतनी मॉडर्न हो गई है आनंदी". बात करें अविका गोर के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में वे 1920: Horrors of the Heart नाम की फिल्म में नजर आई हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही है.

ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com