विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2013

अजय देवगन की ईमानदारी से प्रभावित हैं तमन्ना

अजय देवगन की ईमानदारी से प्रभावित हैं तमन्ना
मुंबई: 'हिम्मतवाला' फिल्म से बॉलीवुड करियर शुरू कर रहीं दक्षिण की अभिनेत्री तमन्ना अभिनेता अजय देवगन की ईमानदारी से बेहद प्रभावित हैं और साथ काम करने के बाद उनके मन में उनके लिए इज्जत बढ़ गई है।

24 वर्षीय तमन्ना ने कहा, मैं अजय की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं, लेकिन उनके साथ काम करने के बाद मैं उनकी और भी इज्जत करने लगी हूं।

उन्होंने कहा, बेहतरीन कलाकार होने के अलावा वह बहुत ईमानदार इंसान हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

तमन्ना ने कहा कि उन्हें 'हम दिल दे चुके सनम', 'ओंकारा' और 'गोलमाल' में अजय का काम बहुत अच्छा लगा। 'हिम्मतवाला' 1983 की जीतेंद्र और श्रीदेवी की इसी नाम से बनी सफल फिल्म का नया संस्करण है जो 29 मार्च को प्रदर्शित होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमन्ना, अजय देवगन, बॉलीवुड न्यूज, हिम्मतवाला, Tamanna, Ajay Devgan, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com