फिल्म तलवार का पोस्टर
मुंबई:
इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा अभिनीत मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'तलवार' का ट्रेलर जारी किया गया है। यह फिल्म 15-16 मई 2008 की रात को यूपी के नोएडा में हुई 14 साल की आरुषि और उसके 45 साल के घरेलू सहायक हेमराज की सनसनीखेज हत्या के मामले से प्रेरित है।
48 साल के इरफान ने ट्विटर पर फिल्म का एक संवाद लिखते हुए उसका ट्रेलर साझा किया। उन्होंने लिखा, 'जिस दिन समय ने आंखें खोलीं.. इंसाफ इंसाफ इंसाफ.. होगा।' दो मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में नीरज कबी और कोंकणा आरूषि के माता पिता जबकि इरफान एक जांच अधिकारी के तौर पर दिख रहे हैं।
फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने फिल्म लिखी है, जबकि प्रसिद्ध गीतकार-कवि और मेघना के पिता गुलजार ने इसके गीत लिखे हैं। फिल्म में सोहम शाह, अतुल कुमार ने भी काम किया है जबकि तब्बू एक खास किरदार में हैं।
'तलवार' सितंबर में होने वाले टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखायी जाएगी। फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होगी।
48 साल के इरफान ने ट्विटर पर फिल्म का एक संवाद लिखते हुए उसका ट्रेलर साझा किया। उन्होंने लिखा, 'जिस दिन समय ने आंखें खोलीं.. इंसाफ इंसाफ इंसाफ.. होगा।' दो मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में नीरज कबी और कोंकणा आरूषि के माता पिता जबकि इरफान एक जांच अधिकारी के तौर पर दिख रहे हैं।
फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने फिल्म लिखी है, जबकि प्रसिद्ध गीतकार-कवि और मेघना के पिता गुलजार ने इसके गीत लिखे हैं। फिल्म में सोहम शाह, अतुल कुमार ने भी काम किया है जबकि तब्बू एक खास किरदार में हैं।
'तलवार' सितंबर में होने वाले टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखायी जाएगी। फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, तलवार, तलवार का ट्रेलर, आरुषि केस, Irrfan Khan, Konkana Sen Sharma, Talwars, Talwar's Trailor