विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2016

टी सिरीज़ की अगली फ़िल्म में हो सकती हैं कंगना रनौत

टी सिरीज़ की अगली फ़िल्म में हो सकती हैं कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ख़बर है कि टी सिरीज़ कंगना रनौत के साथ एक फ़िल्म बनाने जा रहा है। इस फ़िल्म का नाम 'सिमरन' होगा जिसमें कंगना सिमरन की भूमिका निभाएंगी। इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे हंसल मेहता।
 

फ़िल्म की कहानी के बारे में अभी ज़्यादा विस्तार से कोई बात नहीं हुई है मगर सूत्र बताते हैं कि ये एक महिला प्रधान फ़िल्म होगी जिसमें सिमरन का किरदार बहुत ही सशक्त होगा और यही वजह है कि इस भूमिका के लिए कंगना रनौत को फ़िल्म में लिया जा रहा है।
 

आपको बता दें कि पिछले साल टी सिरीज़ और कंगना रनौत के बीच विवाद की खबरें आई थीं क्योंकि कंगना रनौत की रुकी हुई फ़िल्म 'आई लव न्यूयॉर्क' को बिना किसी प्रमोशन के रिलीज़ करना पड़ा था। कंगना को इस बात से शिकायत थी कि उनसे पूछे या उन्‍हें बताये बिना फ़िल्म को रिलीज़ किया जा रहा है और कंगना के नाम पर 'आई लव न्यूयॉर्क' को बेचने की कोशिश की जा रही है। हालांकि कि कंगना की ये सोच गलत थी क्योंकि फ़िल्म का मालिक उसका निर्माता होता है और वो जब चाहे रिलीज़ कर सकता है, फिर भी कंगना नाराज़ थीं। बाद में कंगना का नाम फ़िल्म के किसी काम नहीं आया और फ़िल्म 'आई लव न्यूयॉर्क' बुरी तरह फ्लॉप हो गई।

अब एक बार फिर टी सिरीज़ और कंगना एक साथ फ़िल्म बनाने जा रहे हैं। लगता है पुरानी गलतफहमियां दूर हो चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, टी सीरीज, हंसल मेहता, सिमरन, बॉलीवुड, Kangana Ranaut, T-series, Hansal Mehta, Simran, Bollywood