सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
मुंबई:
'शुद्ध देसी रोमांस' और 'पीके' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने नववर्ष पर धूम्रपान छोड़ दिया है। उनका कहना है कि वह कभी उनकी 'जिगरी दोस्त' कहलाने वाली सिगरेट को अब और गले नहीं लगा सकते।
सुशांत ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने सोचा कि तुम मेरी जिगरी व सबसे प्यारी दोस्त हो, लेकिन तुम जो कीमत मांगती हो, वह बहुत भारी है और अब हमारी दोस्ती नहीं चल सकती। धूम्रपान छोड़ दिया है।" सुशांत को फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज का इंतजार है। यह 2 सितंबर को रिलीज होगी।
सुशांत ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने सोचा कि तुम मेरी जिगरी व सबसे प्यारी दोस्त हो, लेकिन तुम जो कीमत मांगती हो, वह बहुत भारी है और अब हमारी दोस्ती नहीं चल सकती। धूम्रपान छोड़ दिया है।" सुशांत को फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज का इंतजार है। यह 2 सितंबर को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुशांत सिंह राजपूत, धूम्रपान, स्मोकिंग, धोनी बायोपिक, बॉलीवुड, Sushant Singh Rajput, Smoking, Bollywood