विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या अपने पति से अलग हुईं, चल रही है तलाक की बातचीत

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या अपने पति से अलग हुईं, चल रही है तलाक की बातचीत
चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अपने उद्योगपति पति अश्विन रामकुमार से अलग हो गई हैं. उन्होंने कहा कि तलाक की बातचीत चल रही है.

सौंर्दया का अपने पति से कटु संबंधों को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी. पेशे से ग्राफिक डिजाइनर और फिल्म निर्माता सौंदर्य ने अंतत: उन रिपोर्टों को यह कहते हुए विराम लगा दिया कि वह और उनके पति पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं. सौंर्दया ने ट्वीट किया, ‘मेरी शादी को लेकर खबरें सही हैं. हम पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं और तलाक की बातचीत चल रही है. मैं सभी से मेरे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं.’

सौंर्दया और अश्विन 2010 में एक भव्य शादी समारोह में परिणय सूत्र में बंधे थे. इस शादी में फिल्म, राजनीति और उद्योग जगत से नामचीन लोग शामिल हुए थे. इस दंपति का एक साल का बेटा भी है. जिसका नाम वेद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, छोटी बेटी, सौंदर्या, पति से हुईं अलग, Rajinikanth, Younger Daughter, Soundarya, Were Separated From Husband
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com