विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2014

सनी लियोन के आइटम सॉन्ग पर खर्च हुए 1.5 करोड़ रुपये

सनी लियोन के आइटम सॉन्ग पर खर्च हुए 1.5 करोड़ रुपये
'करंट थीगा' का गीत हिन्दी में भी डब किया गया है
चेन्नई:

बिंदास अभिनेत्री सनी लियोन का तेलुगू गीत 'देवदास ब्रेकअप' 1.5 करोड़ रुपये के बजट से बना है। आगामी फिल्म 'करंट थीगा' का यह गीत हिन्दी में भी डब किया गया है।

प्रोडक्शन हाउस की ओर से कहा गया कि आइटम सॉन्ग 1.5 करोड़ रुपये के बजट से बना है। यह राष्ट्रीय संगीत और मनोरंजन चैनलों के जरिये दर्शकों तक सीधे पहुंचेगा। यह पहली बार है, जब फिल्म की रिलीज से पूर्व तेलुगू और हिन्दी में करीब-करीब एक पूरा गाना रिलीज किया गया है।

'करंट थीगा' में मांचु मनोज प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रकुल प्रीत सिंह मुख्य नायिका की भूमिका में होंगी। जी. नागेश्वर रेड्डी निर्देशित यह फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, सनी लियोन का आइटम नंबर, सनी लियोन का तेलुगू गाना, देवदास ब्रेकअप, Sunny Leone, Sunny Leone Item Number, Sunny Leone Telugu Song
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com