विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

सनी लियोनी न्यूयॉर्क फैशन वीक में बिखेरेंगी जलवा, बनेंगी ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री

सनी लियोनी न्यूयॉर्क फैशन वीक में बिखेरेंगी जलवा, बनेंगी ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री
न्यूयॉर्क फैशन वीक में वॉक करेंगी सनी लियोनी.
मुंबई: अभिनेत्री सनी लियोनी आगामी न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप पर चलेंगी. फैशन के इस मशहूर आयोजन में रैंप पर चलने वाली वह पहली बॉलीवुड कलाकार होंगी. लियोनी ने ट्विटर पर खबर साझा करते हुए कहा कि वह न्यूयॉर्क फैशन वीक के उद्घाटन शो में मशहूर डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप पर चलेंगी.

उन्होंने ट्वीट किया, "बहुत उत्साहित हूं. सपना सच हो रहा है. मैं आठ सितंबर 2016 को अर्चना कोचर के ओपनिंग शो के लिए न्यूयॉर्क फैशन वीक एसएस 17 में वॉक कर रही हूं."
 
एक और पोस्ट में लियोनी ने लिखा, "वूहू! सपने वाकई सच हो रहे हैं. शुक्रिया, अर्चना कोचर."
 
अर्चना ने भी ट्वीट कर अपना उत्साह प्रकट किया. उन्होंने लिखा, "काउंटडाउन शुरू. आठ सितंबर, एनवाईएफडब्ल्यू 16, अर्चना कोचर, एनवाईडब्ल्यूएफ, एफटीएलएमओडीए, फैशन शो."
 


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोनी, न्यूयॉर्क फैशन वीक, डिजाइनर अर्चना कोचर, Sunny Leone, Newyork Fashion Week, Archana Kochhar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com