विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2013

'टीना एंड लोलो' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं सनी लियोन

'टीना एंड लोलो' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं सनी लियोन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पॉर्न स्टार सनी लियोन कामुक भूमिकाएं निभाने के बाद अब निर्देशक देवांग ढोलकिया की फिल्म 'टीना एंड लोलो' में मारधाड़ वाली भूमिका निभाने जा रही हैं।
मुंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन कामुक भूमिकाएं निभाने के बाद अब निर्देशक देवांग ढोलकिया की फिल्म 'टीना एंड लोलो' में मारधाड़ वाली भूमिका निभाने जा रही हैं। इस फिल्म में अपने किरदार को सहज रूप में पर्दे पर उतारने के लिए वह प्रशिक्षण ले रही हैं।

फिल्म की जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है।  सनी के करीबी एक सूत्र ने बताया, वह वाकई में कड़ी मेहनत कर रही हैं। यह पूरी तरह मारधाड़ वाली फिल्म है। इसमें अलग तरह का मारधाड़ दिखेगा.. और सनी कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह इसे लेकर बहुत रोमांचित हैं।

भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी ने रियलिटी शो 'बिग बॉस-5' के जरिये भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने हिन्दी फिल्म 'जिस्म-2' में काम किया। उनकी अगली हिन्दी फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' होगी और वह 'जैकपॉट' में भी काम कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, सनी लियोनी, टीना एंड लोलो, Sunny Leone, Tina And Lolo, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com