विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

सनी देओल बोले, मेरे दोनों बेटे एक्‍टर बनना चाहते हैं, जल्‍द करेंगे फिल्मी करियर की शुरुआत

सनी देओल बोले, मेरे दोनों बेटे एक्‍टर बनना चाहते हैं, जल्‍द करेंगे फिल्मी करियर की शुरुआत
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने आज कहा कि उनके दोनों बेटों करण और राजवीर की दिलचस्पी अभिनय में है और वे जल्द ही अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे।

सनी ने कहा कि वह अगले वर्ष अपने 23 वर्षीय बड़े बेटे करण की पहली फिल्म का निर्देशन करेंगे। इसके बाद राजवीर भी फिल्मी जगत में प्रवेश करेंगे।

उन्होंने एजेंडा आज तक के एक सत्र के दौरान कहा 'करण और राजवीर दोनों अभिनेता बनना चाहते हैं। मैं अगले साल करण को लांच करूंगा, जब वह 24 के हो जायेंगे। फिल्म का निर्देशन मैं करूंगा। इसके बाद हम लोग राजवीर पर ध्यान केंद्रित करेंगे।' 'गदर' अभिनेता ने आम धारणा से अलग हटकर कहा कि किसी भी स्टार के बच्चे के लिए फिल्म उद्योग में आना आसान नहीं है, क्योंकि उन पर उन लोगों से ज्यादा दबाव होता है जो फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं हैं।

सनी अपनी अगली फिल्म 'घायल वंस अगेन' की रिलीज के लिए तैयार हैं। यह फिल्म भी उन्होंने लिखी और निर्देशित की है। यह 1990 की सुपरहिट फिल्म 'घायल' की सिक्वल है। यह फिल्म अगले साल 15 जनवरी को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी देओल, करण देओल, राजवीर देओल, घायल वंस अगेन, Sunny Deol, Karan Deol, Rajveer Deol, Ghayal Once Again
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com