
सुनील ग्रोवर और सनी लियोनी ने आईपीएल मैच की लाइव कमेंटरी की.
नई दिल्ली:
'द कपिल शर्मा शो' से अलग होने को बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपने अलग काम में व्यस्त हैं. पिछली शाम सुनील ने अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ यूसी न्यूज के लिए एक आईपीएल मैच की लाइव कमेंटरी की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच हुए इस मैच की लाइव कमेंटरी का प्रसारण यूसी न्यूज ऐप पर किया गया. इस बारे में सुनील ने पहले ही एक ऐप के जरिए जानकारी दे दी थी. इस लाइव कमेंटरी की शुरुआत एक टॉस के साथ हुई, हालांकि यह टॉस क्रिकेट के मैदान पर होने वाले आम टॉस से काफी अलग था. टॉस के लिए सुनील ने अपने सिर पर एक कॉइन रखा और कहा, "मेरे सिर पर एक टेल है और यह काफी ऑइली है."
इसके बाद दोनों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई. इस सनी लियोनी ने कहा कि वह शाहरुख खान की केकेआर का समर्थन कर रही हैं और प्रीती जिंटा की किंग्स XI पंजाब का भी. हालांकि अपने कॉमिक अंदाज के लिए चर्चित सुनील ने कहा कि वह डिंपल का सपोर्ट कर रहे हैं. बताते चलें कि शाहरुख और प्रीति दोनों के ही गालों पर डिंपल पड़ते हैं.
यदि आपने सुनील और सनी की कमेंटरी नहीं देखी, तो यहां देखेंः
दोनों ने कमेंटरी के दौरान क्रिकेट भी खेलीः
और चूंकि बैसाखी थी तो सुनील ने सनी को गिद्धा के थोड़े स्टेप्स भी सिखाएः
सुनील ग्रोवर को डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदारों के लिए खासतौर पर जाना जाता है. पिछले महीने फ्लाइट में कपिल शर्मा से हुए विवाद के बाद सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया है. कथित तौर पर कपिल ने सुनील पर जूता फेंका था. बाद में कपिल ने सुनील से इसके लिए माफी भी मांगी थी. खबरें हैं कि सोनी चैनल सुनील ग्रोवर के साथ एक नए कॉमेडी शो की तैयारी कर रहा है.
इसके बाद दोनों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई. इस सनी लियोनी ने कहा कि वह शाहरुख खान की केकेआर का समर्थन कर रही हैं और प्रीती जिंटा की किंग्स XI पंजाब का भी. हालांकि अपने कॉमिक अंदाज के लिए चर्चित सुनील ने कहा कि वह डिंपल का सपोर्ट कर रहे हैं. बताते चलें कि शाहरुख और प्रीति दोनों के ही गालों पर डिंपल पड़ते हैं.
यदि आपने सुनील और सनी की कमेंटरी नहीं देखी, तो यहां देखेंः
And it begins with a toss between @SunnyLeone & @whosunilgrover.Guess who won it. #MasalaCommentary pic.twitter.com/spy0CHZuP7
— UC News (@UCNews_India) April 13, 2017
Whoa! That banter between @WhoSunilGrover & @SunnyLeone is something! Catch them LIVE now on #MasalaCommentary by UC News app. pic.twitter.com/GsrwJr7IO1
— UC News (@UCNews_India) April 13, 2017
दोनों ने कमेंटरी के दौरान क्रिकेट भी खेलीः
Full of energy in the house @WhoSunilGrover & @SunnyLeone are having so much of fun in the LIVE #MasalaCommentary on UC News. pic.twitter.com/Fp0xoy7Xav
— UC News (@UCNews_India) April 13, 2017
When playing cricket is fun! @WhoSunilGrover @SunnyLeone #MasalaCommentary pic.twitter.com/A9YSSYKfP6
— UC News (@UCNews_India) April 13, 2017
और चूंकि बैसाखी थी तो सुनील ने सनी को गिद्धा के थोड़े स्टेप्स भी सिखाएः
Giddha with @SunnyLeone Main keha Happy Baisakhi jiiii! @UCNews_India #masalacommentary pic.twitter.com/naH7EkmAr6
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 13, 2017
सुनील ग्रोवर को डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदारों के लिए खासतौर पर जाना जाता है. पिछले महीने फ्लाइट में कपिल शर्मा से हुए विवाद के बाद सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया है. कथित तौर पर कपिल ने सुनील पर जूता फेंका था. बाद में कपिल ने सुनील से इसके लिए माफी भी मांगी थी. खबरें हैं कि सोनी चैनल सुनील ग्रोवर के साथ एक नए कॉमेडी शो की तैयारी कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं