
कपिल शर्मा के शो में डॉ. मशहूर गुलाटी बने नजर आते थे सुनील ग्रोवर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल के शो के लिए पहले 7-8 लाख चार्ज करते थे सुनील ग्रोवर
सिंगल अपीरयेंस के लिए 13-14 लाख ले रहे सुनील ग्रोवर: रिपोट्स
सुनील ने डबल की फीस, उधर आधी फीस ले रहे कपिल शर्मा
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "सुनील ग्रोवर ने अपनी फीस 100 प्रतिशत बढ़ी दी है. पहले कॉमेडियन एक एपिसोड के लिए 7 से 8 लाख रुपये चार्ज किया करते थे. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उन्होंने सिंगल अपीरयेंस के लिए 13-14 लाख ले रहे हैं."
ये भी पढ़ें: टॉप 10 से बाहर हुआ कपिल शर्मा का शो, बहन ने बताई बार-बार शूटिंग कैंसल करने की असली वजह
डीएनए के एक सूत्र के मुताबिक, "सुनील को अच्छे शो के ऑफर्स मिल रहे हैं, लेकिन वह सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस और स्टेज शो पर फोकस कर रहे हैं. सुनील पहले कपिल के शो के लिए 7-8 लाख प्रति एपिसोड लेते थे, लेकिन अब हर अपीयरेंस का 13-14 लाख रुपये लेते हैं."

जहां सुनील की फीस में भारी बढ़ावत देखने को मिली है. वहीं, पहले कपिल को एक एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपए मिलते थे, लेकिन अब कपिल ने अपनी फीस आधी कर दी है. इतना ही नहीं, कपिल डिप्रेशन का शिकार भी हो चुके हैं. लंबे वक्त से उनकी तबीयत ठीक नहीं है. कपिल की टीम ने मीडिया को बताया कि उनको लो-ब्लडप्रेशर की शिकायत है जबकि उनकी बहन पूजा देवगन ने खुलासा किया कि कपिल इस वक्त डिप्रेशन में जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या बंद हो रहा 'द कपिल शर्मा शो'? जानें इसपर किकू शारदा का रिएक्शन
आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच झगड़े की शुरुआत ऑस्ट्रलिया से लौटते हुए फ्लाइट के दौरान हुई थीं. इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर ने 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया था. हाल ही में फेसबुक लाइव के दौरान कपिल शर्मा ने पहली बार इस विवाद पर बोलते हुए कहा था कि इस बात का सच किसी को मालूम नहीं है. हालांकि, सुनील ग्रोवर ने पूरे विवाद पर अब तक कुछ भी नहीं कहा है.
VIDEO: टैक्स चुकाने में बॉलीवुड सितारों से आगे हैं कपिल शर्मा...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं