विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

'कहानी' ठुकराने के बाद दोबारा ऐश्वर्या के दरवाजे पर पहुंचे सुजॉय

'कहानी' ठुकराने के बाद दोबारा ऐश्वर्या के दरवाजे पर पहुंचे सुजॉय
ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: विद्या बालन के अभिनय से सजी सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म 'कहानी' की सफलता और सराहना सभी को याद है। मगर ये कहानी शायद ही किसी को मालूम होगी कि निर्देशक सुजॉय घोष विद्या बालन से पहले इस फिल्म का ऑफर ऐश्वर्या रॉय के पास लेकर गए थे।

बताया जा रहा है कि यह वह दौर था, जब ऐश्वर्या मां बनने वाली थी। फिल्म 'कहानी' की कहानी से ऐश्वर्या प्रभावित नहीं हुई थीं और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। गौरतलब है कि कि ऐश्वर्या ने फिल्म 'हिरोइन' भी उसी दौर में छोड़ी थी।

मगर अब चर्चे हैं कि सुजॉय घोष एक बार फिर ऐश्वर्या के दरवाजे पर दस्तक देने गए अपनी नई फिल्म का ऑफर लेकर। सुजॉय की ये फिल्म आधारित है एक किताब 'द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स' पर।

इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। मगर किसी वजह से सुजॉय की यह फिल्म रुक गई। देखने वाली बात ये है कि क्या सुजॉय दोबारा ऐश्वर्या के पास इस फिल्म का ऑफर लेकर जाते हैं और अपने इस प्रोजेक्ट को जिंदा करते हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, सुजॉय घोष, सैफ अली खान, विद्या बालन, Aishwarya Rai Bachchan, Sujoy Ghosh, Saif Ali Khan, Vidya Balan